घर में ऑफिस की फाइलें रखते समय फॉलो करें ये वास्तु टिप्स

कई बार हम घर पर भी अपना ऑफिस का काम करते हैं। ऐसे में ऑफिस प्रोजेक्ट्स से जुड़ी फाइलें घर पर रहती हैं। लेकिन इन्हें घर पर रखते समय आपको वास्तु के कुछ छोटे-छोटे नियमों का खास ख्याल रखना चाहिए।

how to keep office files at home hindi mein
how to keep office files at home hindi mein

यूं तो कहा जाता है कि हमें ऑफिस का काम घर पर नहीं लाना चाहिए। लेकिन जब कभी काम का ओवरलोड होता है या फिर किसी प्रोजेक्ट को समय पर खत्म करना होता है तो हम ऑफिस की फाइल्स को घर ले आते हैं। ऐसे में अपने काम को पूरा करने के लिए हमें अतिरिक्त समय मिल जाता है। लेकिन अक्सर यह देखने में आता है कि लोग काम करते हुए अपनी ऑफिस की फाइल्स कहीं पर भी यूं ही इधर-उधर रख देते हैं। कभी टेबल पर तो कभी बेड के सिरहाने पर ही इन्हें रख दिया जाता है। जबकि यह तरीका सही नहीं है।

ऑफिस की फाइल्स का सीधा संबंध आपके काम व तरक्की से है। इसलिए इन्हें सही तरह से रखना बेहद जरूरी है। जब भी आप इन्हें घर पर रखें तो वास्तु के कुछ छोटे-छोटे नियमों को जरूर फॉलो करें। तो चलिए आज इस लेख में वास्तुशास्त्री डॉ. आनंद भारद्वाज आपको बता रहे हैं कि घर पर ऑफिस की फाइलें रखते समय किन बातों का ख्याल रखना जरूरी होता है-

सही दिशा में रखें फाइलें

office files at home

ऑफिस की फाइलों को सही दिशा में रखना बेहद जरूरी होता है। हमेशा कोशिश करें कि आप ऑफिस की फाइलों को अपने कमरे की पश्चिम दिशा (पश्चिम दिशा में न रखे ये चीजें) में रखें। अगर इस दिशा में फाइलें रखना संभव नहीं है, तो दक्षिण दिशा की दीवार पर बनी अलमारी में भी ऑफिस की फाइलों को रख सकते हैं।

यह भी पढ़ें:घर की सीढ़ियों के नीचे रसोई होना शुभ है या अशुभ?

ना रखें ये किताबें

जब भी आप अलमारी में अपनी ऑफिस की फाइल रख रहे हैं तो इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखें कि उसके साथ आप किसी तरह की धार्मिक पुस्तक आदि ना रखें। दरअसल, धार्मिक पुस्तकें बेहद ही पवित्र मानी जाती है। जबकि ऑफिस फाइल्स में कई तरह की बातें लिखी होती है। हर तरह के बिजनेस में अलग तरह से डील किया जाता है, ऐसे में इन्हें साथ में रखना अच्छा नहीं रहता है।

Expert quote on office files at home

खुली ना हो अलमारी

जब आप घर में ऑफिस फाइल रख रहे हैं तो कोशिश करें कि वह अलमारी खुली ना हो। मसलन, जिस अलमारी (बेडरूम में किस दिशा में रखें अलमारी) में आप फाइलें रखते हैं, उसके पल्ले होने चाहिए, जिससे आप बाद में उसे बंद कर सकें। वास्तु के अनुसार खुली अलमारी में ऑफिस की फाइलें रखना अच्छा नहीं माना जाता है।

उत्तर-पश्चिम में रखें ये फाइलें

अगर आपके पास कुछ ऐसी ऑफिस फाइल्स हैं, जिनके लिए आप चाहते हैं कि उनका काम तेजी से आगे बढ़े। मसलन, आपका उस प्रोजेक्ट का काम किसी भी वजह से रुके नहीं और वह प्रोजेक्ट जल्दी पूरा हो। तो आपको ऐसी फाइलों को उत्तर-पश्चिम दिशा में रखना चाहिए।

यह भी पढ़ें:क्या घर की छत पर केले का पेड़ लगा सकते हैं?

रखें ख्याल

office files at house

कभी भी अपने घर में ऐसी फाइलें ना रखें, जो कटी-फटी या खराब हो। हमेशा आप अपनी फाइल्स को चेक करें। अगर फाइल फट गई है तो उसके कवर को तुरंत चेंज कर दें। इसी तरह, अपनी सभी ऑफिस फाइल्स को चेक करके उसे रिअरेंज करें। साथ ही, ऑफिस फाइल्स के पेपर को भी सही तरह से अरेंज करें। ध्यान दें कि फाइल्स से कोई भी पेपर इधर-उधर निकल ना रहा हो। इसमें आपको थोड़ा समय अवश्य लग सकता है, लेकिन इससे आपके मन व काम में एक पॉजिटिविटी आती है।

तो अब आप भी अपने घर में ऑफिस फाइल्स रखते समय इन छोटे-छोटे टिप्स का ख्याल रखें और अपनेे काम में एक पॉजिटिविटी बनाए रखें। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP