बेड के पास घड़ी रखना शुभ है या अशुभ, जानें ज्योतिष से

यूं तो घड़ी को पूर्व, उत्तर या पश्चिम दिशा में लगाना सबसे शुभ माना जाता है, लेकिन इसके अलावा एक और स्थान है जहां घड़ी रखना या लगाना शुभ या अशुभ इसके बारे में ज्यादातर लोगों को पता नहीं होता है और वो स्थान है बेड के पास।  
Can we keep the clock in the bedroom Vastu

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में घड़ी केवल समय बताने का साधन नहीं है बल्कि यह घर की ऊर्जा और सदस्यों के भाग्य को भी प्रभावित करती है। सही दिशा में और सही स्थिति में लगी घड़ी घर में सकारात्मक ऊर्जा, तरक्की और खुशहाली लाती है जबकि गलत जगह या खराब घड़ी नकारात्मकता और परेशानियों को बढ़ा सकती है। इसलिए, घड़ी को हमेशा सही समय पर, साफ-सुथरा और चलती हुई अवस्था में रखना चाहिए। यूं तो घड़ी को पूर्व, उत्तर या पश्चिम दिशा में लगाना सबसे शुभ माना जाता है, लेकिन इसके अलावा एक और स्थान है जहां घड़ी रखना या लगाना शुभ या अशुभ इसके बारे में ज्यादातर लोगों को पता नहीं होता है और वो स्थान है बेड के पास। तो चलिए जानते हैं ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से कि बेड के पास घड़ी लगाना या रखना शुभ होता है या अशुब ह और कैसा पड़ता है इसका घर एवं व्यक्ति पर प्रभाव।

क्या बेड के पास घड़ी रखना सही है?

Clock direction as per Vastu in bedroom

बेड के पास घड़ी नहीं रखनी चाहिए। वास्तु शास्त्र के अनुसार बेड के पास घड़ी रखना अशुभ माना जाता है। सबसे पहले तो ये समझिये कि घड़ी से निकलने वाली लगातार 'टिक-टिक' की आवाज और कंपन नींद में बाधा डाल सकते हैं। वास्तु के अनुसार, सोते समय शांति और स्थिरता का माहौल होना चाहिए जो अच्छी नींद और मानसिक शांति के लिए आवश्यक है। घड़ी की आवाज से नींद टूट सकती है या गहरी नींद नहीं आ पाती जिससे थकान और चिड़चिड़ापन महसूस हो सकता है।

वास्तु शास्त्र में बेड के सामने या सीधे बेड के ऊपर घड़ी लगाने से भी मना किया जाता है। माना जाता है कि अगर बेड का प्रतिबिंब घड़ी पर पड़ता है तो यह नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित कर सकता है और वैवाहिक जीवन में तनाव या रिश्तों में खटास ला सकता है। यह वैवाहिक संबंधों में भी तनाव या दूरियां पैदा कर सकता है, क्योंकि यह रिश्तों में निरंतर बदलाव या अस्थिरता का संकेत दे सकता है। यह स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का भी कारण बन सकता है। घड़ी की निरंतर गति ऊर्जा के निरंतर प्रवाह का प्रतीक है।

Where to hang wall clock in bedroom

इसके अलावा, बेड के पास घड़ी रखने से मानसिक परेशानियां खड़ी हो सकती हैं और साथ ही, घर में भारी वास्तु दोष भी उत्पन्न हो सकता है। बेड के पास घड़ी रखने से आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है। पारिवारिक विवाद खड़े हो सकते हैं और इतना ही नहीं घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ सकता है। ऐसा माना जाता है कि अगर आप घड़ी बेडरूम में लगा ही रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें बेड के पास न लगाएं बल्कि थोड़ी दूरी पर ओर पूर्व दिशा की ओर लगाएं। इससे सकारात्मकता बढ़ेगी।

यह भी पढ़ें:घर से निकलते समय की गई ये 5 गलतियां बढ़ा सकती हैं ऑफिस में परेशानियां, जानें ज्योतिष से

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • वास्तु शास्त्र के अनुसार बेड के पास पानी रखना सही है या नहीं? 

    वास्तु शास्त्र के अनुसार बेड के पास पानी रखना सही नहीं है क्योंकि इससे चंद्रमा कमजोर होता है और मानसिक तनाव बढ़ता है।