ghar ke beech mein kya rakhna chahiye

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के बीचों बीच क्या होना चाहिए?

वास्तु शास्त्र में इस बात का वर्णन मिलता है कि घर में कौन सी चीज कहां रखनी चाहिए या नहीं रखनी चाहिए और किस जगह को खाली छोड़ना चाहिए। 
Editorial
Updated:- 2024-12-06, 12:00 IST

वास्तु शास्त्र में घर से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बातें बताई गई हैं जिनका ध्यान रखते हुए पालन करने से वास्तु दोष उत्पन्न नहीं होता है और घर में सकारात्मकता बनी रहती है। ठीक ऐसे ही वास्तु शास्त्र में इस बात का वर्णन मिलता है कि घर में कौन सी चीज कहां रखनी चाहिए या नहीं रखनी चाहिए और किस जगह को खाली छोड़ना चाहिए। इसी कड़ी में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि अक्सर लोग घर के बीच की जगह में खंबा बनवा देते हैं, क्या किसी कमरे का निर्माण करवा देते हैं या फिर कोई भारी सामान रख देते हैं जो कि गलत है। ऐसा करने से वास्तु दोष पनपने लगता है और घर की उन्नति भी रुक जाती है। ऐसे में आइये जानते हैं कि आखिर घर के बीचों-बीच क्या रखना चाहिए।

घर के बीचों-बीच क्या होना चाहिए?

vastu tips for middle place of house

वास्तु शास्त्र में यह बताया गया है कि घर के बीच का स्थान ब्रह्म स्थान कहलाता है। ब्रह्म स्थान यानि कि वो जगह जहां सबसे ज्यादा सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है। ऐसे में यह बहुत जरूरी है कि इस स्थान को खाली छोड़ा जाए।

यह भी पढ़ें: क्या आपके घर में भी है 'ओपन किचन'? जानें इससे जुड़े कुछ सरल वास्तु टिप्स 

घर के बीच की जगह को खाली छोड़ने से इस स्थान पर दिव्य ऊर्जा का वास स्थापित हों लगता है जबकि अगर इस स्थान को सामान या निर्माण से भरा जाए तो नकारात्मक ऊर्जा पैदा होती है और घर में बढ़ती ही चली जाती है।

vastu tips for middle place of home

ऐसा नहीं है कि घर के बीचों बीच कुछ रखा नहीं जा सकता है, लेकिन क्या रखना चाहिए इसके बारे में जान लेना आवश्यक है। घर के मध्य के स्थान पर आप तीन चीजें रख सकते हैं। पहला जगह के आकार मुताबिक शुभ पौधे।

यह भी पढ़ें: ऐसा मेन डोर घर में ला सकता है दरिद्रता, जानें उपाय 

दूसरा घर के बीचों-बीच अगर आप हाथी की मूर्ति रखते हैं तो यह बहुत लाभकारी माना जाता है। ऐसा करने से घर में न सिर्फ सकारात्मकता बढ़ती है बल्कि घर की आर्थिक स्थिति में भी तेजी से सुधार होने लग जाता है।

यह विडियो भी देखें

vastu tips for middle place at home

तीसरा यह है कि आप घर के बीचों-बीच की जगह को जल तत्व से भर सकते हैं यानि कि आप रोजाना अगर घर के मध्य के स्थान पर जल का छिड़काव करते हैं तो इससे तरक्की के नए-नए मार्ग खुलने लग जाते हैं।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;