where does hanuman ji live in kaliyuga

कलयुग में कहां रहते हैं हनुमान जी? जानें किस रूप में लेंगे अवतार

शास्त्रों के अनुसार,  हनुमान जी श्री राम अवतार के समय के भांति ही भगवान कल्कि के भी बहुत बड़े सहायक रहेंगे, लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि हनुमान जी अभी कलयुग में कहां रहत हैं और कैसा होगा उनका कलयुगी रूप।
Editorial
Updated:- 2025-08-10, 08:01 IST

कल्कि पुराण में यह बताया गया है कि कलयुग में भगवान कल्कि उत्तर प्रदेश के संभल में जन्म लेंगे। इसके अलावा, यह भी वर्णित है कि मां लक्ष्मी भी कल्कि भगवान के साथ देवी पद्मा के रूप में अवतरित होंगी। वहीं, इसका भी उल्लेख मिलता है कि हनुमान जी श्री राम अवतार के समय के भांति ही भगवान कल्कि के भी बहुत बड़े सहायक रहेंगे, लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि हनुमान जी चिरंजीवी हैं तो ऐसे में इस समय कलयुग में उनका वास कहां होगा यानी कि हनुमान जी अभी कहां रहते होंगे और कलयुग में किस रूप में वह कल्कि भगवान का साथ देने आएंगे। आइये जानते हैं हनुमान जी के कलयुगी अवतार एवं उनके निवास स्थान के बारे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से।

कलयुग में कहां रहते हैं हनुमान जी और कैसा है उनका कलयुगी स्वरूप?

kaliyug mein kaise honge hanuman ji

हनुमान जी के कई दिव्य और चमत्कारी मंदिर मौजूद हैं, इसलिए ऐसा माना जाता है कि हनुमान जी उन स्थानों पर हैं जहां उनके मंदिर बने हुए हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। जब तुलसीदास जी ने हनुमान जी की स्तुति में चालीसा का निर्माण किया था, तब उन्होंने भक्ति भाव में कई ग्रंथों में इस बात का उल्लेख किया था कि जहां भी हनुमान जी के मंदिर होंगे वहां उनकी ऊर्जा का वास होगा। इसका अर्थ ये नहीं कि हनुमान जी स्वयं हर एक मंदिर में वास करते हैं।

यह भी पढ़ें: Hanuman ji ki Puja Vidhi 2025: मंगलवार के दिन इस विधि से करें हनुमान जी की पूजा, जानें नियम

सरल शब्दों में कहें तो हनुमान जी ने अपनी ऊर्जा को कई भागों में बांटकर उन स्थानों पर छोड़ा है जहां उनके मंदिर स्थापित हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि हर हनुमान मंदिर श्री राम मंदिर के पास विराजित है। तो श्री राम की सेवा हेतु हर हनुमान मंदिर में उनकी ऊर्जा नियुक्त है। हां, ये कहा जा सकता है कि हनुमान जी समय-समय पर कोई न कोई लीला रचाते हुए अपने सच्चे और भक्तिपथ पर चलने वाले भक्तों को दर्शन देने जरूर आते हैं। मगर हनुमना जी का मुख्य स्थान गंधमादन पर्वत है।

kalyug mein kaise honge hanuman ji

इस पर्वत पर जाना मनुष्य की क्षमताओं के परे है और अगर कोई पहुंच भी गया तो हनुमना जी गुप्त रूप से यहान वास करते हैं और इसी कारण से किसी भी मनुष्य के लिए उन्हें देख पाना संभव नहीं है। हां, उनकी अनुभूति हो सकती है वो भी तब जब भक्ति सच्ची हो और मन में अपार श्रद्धा हो। वहीं, हनुमान जी के अवतार को लेकर ऐसा माना जाता है कि कलयुग में हनुमान जी कोई नया अवतार नहीं लेंगे क्योंकि वह स्वयं भगवान शिव के रुद्रांश अवतार माने जाते हैं।

यह भी पढ़ें: श्री हनुमान चालीसा | Shree Hanuman Chalisa Lyrics in Hindi

हां, मगर हनुमान जी का स्वरूप अलग हो सकता है। कई ग्रंथों में यह बताया गया है कि हनुमान जी कलयुग में वृद्ध ब्राह्मण के वेश में भगवान कल्कि के साथ रहेंगे और भक्तों को दर्शन देंगे। हालांकि, उन्हें पहचान पाना भक्तों की क्षमता के परे ही होगा। इसके अलावा, यह भी ग्रंथों में वर्णित है कि बूढ़े ब्राह्मण से वह कलयुग के अंत के समय में कालग्नि रुद्र के रूप में परिवर्तित हो जाएंगे और अपनी प्रचंड अग्नि के वेग से कलयुग को उसके समापन की ओर ले जाएंगे।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
हनुमान जी का असली गांव कौन सा है?
लोक मान्यताओं के अनुसार, कर्नाटक के गोकर्ण में कुडले समुद्र तट को माना जाता है हनुमान जी का जन्म स्थल।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;