पितृपक्ष का समय हिंदू धर्म में पितरों को तर्पण और श्राद्ध के माध्यम से श्रद्धांजलि देने का सबसे अच्छा तरीका होता है। इस दौरान कई धार्मिक परंपराएं निभाई जाती हैं, जिनमें से एक है चींटी को आटा डालना होता है। यह साधारण-सा दिखने वाला कार्य भी शास्त्रों में अत्यंत पुण्यकारी बताया गया है। साथ ही इसकी महत्वता भी काफी होती है। आइए पंडित जन्मेश द्विवेदी जी से जानते हैं पितृपक्ष में चींटी को आटा डालने से क्या लाभ मिलते हैं।
पितृपक्ष में चींटी को आटा डालने की परंपरा
श्राद्ध या तर्पण करने के बाद लोग घर के आंगन, बगीचे या किसी खुले स्थान पर चींटियों के लिए आटा डालते हैं। ऐसा माना जाता है कि यह कार्य पितरों को तृप्त करता है और परिवार में सुख-समृद्धि लाता है। इसलिए आपको चींटी को आटा जरूर डालना चाहिए। इससे आपके पितरों की आत्मा को शांति प्राप्त होती है।
पितृपक्ष में चींटी को आटा डालने की धार्मिक मान्यता
- ऐसी मान्यता है कि पितृपक्ष के दौरान पितर जीव-जंतु के रूप में धरती पर आते हैं। इसलिए चींटियों को आटा खिलाना उन्हें प्रसन्न करने के समान है।
- श्राद्ध के समय अन्न दान सबसे श्रेष्ठ माना गया है। चींटी को आटा डालना सूक्ष्म जीवों के लिए अन्नदान है।
- माना जाता है कि इससे पितरों की आत्मा तृप्त होती है और वे आशीर्वाद देते हैं।
- इस कार्य से घर में शांति, संतोष और सकारात्मक ऊर्जा आती है। इसलिए आपको इस कार्य को जरूर करना चाहिए।
पितृपक्ष में चींटी को आटा डालने का तरीका
- श्राद्ध भोजन बनाने के बाद थोड़ा आटा अलग निकाल लें।
- इसे आंगन, दीवार की किनारी या खुले स्थान पर चींटियों के लिए रख दें।
- ध्यान रखें कि यह कार्य श्रद्धा और शुद्ध भाव से किया जाए।
- आप चाहें तो रोजाना भी चींटी को आटा डाल सकते हैं।

पितृपक्ष में चींटी को आटा डालना सिर्फ परंपरा नहीं, बल्कि करुणा और श्रद्धा का प्रतीक है। यह कार्य पितरों की आत्मा को तृप्त करता है और परिवार पर उनके आशीर्वाद की कृपा बनी रहती है। इसलिए आप इस कार्य को भी नियमित तरीके के कर सकते हैं। इससे आपके जीवन में बदलाव भी काफी होते हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit- Freepik
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों