तकिए के नीचे गुलाब रखने से क्या होता है?

व्यक्ति को जीवन में कई तरह की समस्याओं से गुजरना पड़ता है। जिससे वह परेशान हो जाता है। इसके लेकर ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसे उपाय हैं। जिन्हें करने से जातक को परेशानियों से छुटकारा मिल सकता है। आइए इस लेख में जानते हैं कि तकिए के नीचे गुलाब के फूल रखने से क्या लाभ होता है।
what happens if we keep rose under pillow

आजकल के अस्त-व्यस्त जिंदगी में व्यक्ति को शारीरिक, मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। व्यक्ति के जीवन के हर मोड़ पर समस्याएं झेलनी पड़ती है। वहीं व्यक्ति इतना चिंता के बावजूद सो भी नहीं पाता है। वह हताश रहता है। व्यक्ति को आर्थिक परेशानियों से लेकर घर की अन्य परेशानियों से भी जूझना पड़ता है। अब ऐसे में ज्योतिष शास्त्र में हर तरह की परेशानियों को दूर करने के लिए अलग-अलग ज्योतिष के उपाय गए हैं। जिसे करने से व्यक्ति को लाभ हो सकता है। अब ऐसे में सवाल है कि रात को सोने के समय तकिए के नीचे गुलाब रखने से लाभ हो सकता है। आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।

तकिए के नीचे गुलाब के फूल रखने से क्या लाभ होता है?

rose

गुलाब को शांति और प्रेम का प्रतीक माना जाता है। माना जाता है कि तकिए के नीचे गुलाब का फूल रखने से मन शांत होता है, तनाव कम होता है और जो लोग अनिद्रा या बुरे सपनों से परेशान रहते हैं, उन्हें इससे लाभ मिल सकता है। तकिए के नीचे गुलाब के फूल रखने से व्यक्ति को कभी भी नकारात्मक ऊर्जा का सामना नहीं करना पड़ता है। ज्योतिष में गुलाब का संबंध शुक्र ग्रह से माना जाता है, जो प्रेम, सौंदर्य और वैवाहिक सुख का कारक है। तकिए के नीचे गुलाब रखने से शुक्र ग्रह मजबूत होता है, जिससे सकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं।

ज्योतिष शास्त्र में गुलाब के फूल का महत्व

गुलाब की खुशबू का संबंध शुक्र ग्रह से माना जाता है। शुक्र ग्रह प्रेम, सौंदर्य,सुख-सुविधाओं और वैवाहिक जीवन का कारक है। इसलिए तकिए के नीचे गुलाब रखकर सोने से सौंदर्य में निखार आता है। आपको बता दें, गुलाब का फूल मां लक्ष्मी को समर्पित है। इसलिए तकिए के नीचे गुलाब का फूल रखने से व्यक्ति पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और जीवन में कभी भी आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता है। वहीं लाल गुलाब मंगल ग्रह का कारक है। इसलिए अगर आप अपने तकिए के नीचे लाल गुलाब के फूल रख रहे हैं तो इससे व्यक्ति की कुंडली में स्थित मंगल की स्थिति मजबूत हो सकती है।

इसे जरूर पढ़ें - सोते समय तकिया के नीचे रखें ये 5 चीजें, खुल जाएंगे किस्मत के दरवाजे

गुलाब है धन और समृद्धि का कारक

gulab

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, ऐसा कहा जाता है कि जो व्यक्ति तकिए के नीचे गुलाब के फूल रखकर सोता हैं। उसके जीवन में हमेशा सुख-शांति और समृद्धि बनी रहती है और जीवन में कभी भी किसी बाधा का सामना नहीं पड़ता है।

इसे जरूर पढ़ें - Vastu Tips: घर पर ‘मोर पंख’ रखने से होंगे 5 बड़े लाभ

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- HerZindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP