जल का हमारे जीवन में बहुत महत्व है। यह सिर्फ हमारी प्यास ही नहीं बुझाता, बल्कि ज्योतिष और धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जल से जुड़े कुछ आसान उपाय करने से हमारे जीवन की कई परेशानियां दूर हो सकती हैं। ये उपाय बहुत सरल हैं और इन्हें कोई भी आसानी से कर सकता है। ऐसा माना जाता है कि इन उपायों से ग्रह दोष शांत होते हैं और घर में सुख-समृद्धि आती है। तो चलिए जानते हैं वृंदावन के ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से पानी से जुड़े ऐसे 5 आसान उपाय जो आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं और आपके बुरे समय को दूर कर सकते हैं।
हर सुबह स्नान के बाद सूर्य देव को जल अर्पित करना बहुत ही शुभ माना जाता है। एक तांबे के लोटे में जल भरकर उसमें थोड़ा सा कुमकुम या लाल फूल डालकर सूर्य को अर्घ्य दें। ऐसा करने से मान-सम्मान, पद और प्रतिष्ठा में वृद्धि होती है। यह उपाय आपकी कुंडली में सूर्य को मजबूत बनाता है, जिससे जीवन में तरक्की मिलती है।
जिन लोगों को मानसिक तनाव या बेचैनी रहती है, उन्हें रात में चंद्रमा को अर्घ्य देना चाहिए। एक लोटे में सादा जल भरकर उसमें थोड़ा सा दूध मिलाकर चंद्रमा को अर्पित करें। यह उपाय मन को शांत करता है और मानसिक समस्याओं को दूर करने में मदद करता है।
यह भी पढ़ें: Belan Ke Upay: घर में हो गए हैं भारी तंगी के हालात तो आज ही करें बेलन के ये उपाय, धन-धान्य से भर जाएगा जीवन
घर में नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए यह एक बहुत ही प्रभावी उपाय है। हफ्ते में एक बार पानी में थोड़ा सा सेंधा नमक या समुद्री नमक मिलाकर घर में पोंछा लगाएं। ऐसा करने से घर में मौजूद नकारात्मकता खत्म होती है और घर का वातावरण शुद्ध होता है। यह उपाय घर की सुख-शांति बनाए रखने में भी मदद करता है।
रात में सोते समय अपने सिरहाने के पास एक गिलास पानी भरकर रखें। सुबह उठकर उस पानी को किसी पौधे में डाल दें। ऐसा माना जाता है कि यह पानी आपके सभी बुरे विचारों और नकारात्मक ऊर्जा को सोख लेता है। यह उपाय मानसिक शांति और अच्छी नींद के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है।
यह भी पढ़ें: Religious Beliefs: चाहे कुछ भी क्यों न हो जाए मगर इन लोगों पर कभी न करें गुस्सा, पड़ सकता है उल्टा प्रभाव
गर्मी के दिनों में किसी प्यासे को पानी पिलाना या पशु-पक्षियों के लिए पानी रखना एक बहुत बड़ा पुण्य का काम है। यह उपाय आपके कर्मों को शुद्ध करता है और आपकी कुंडली में राहु-केतु जैसे अशुभ ग्रहों के प्रभाव को कम करता है। जल दान करने से जीवन में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं और किस्मत आपका साथ देने लगती है।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।