हिंदू धर्म में किसी भी पूजा-पाठ के दौरान दीपक जलाना बहुत शुभ माना जाता है। पूजा के दीपक को पवित्रता, ऊर्जा और दिव्यता का प्रतीक माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि पूजा के दौरान दीपक जलाने से आस-पास का वातावरण शुद्ध होता है और जीवन में भी सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है। जब भी हम घर में पूजा करते हैं, सबसे पहले दीपक जलाते हैं, जिससे घर का वातावरण पवित्र और सकारात्मक ऊर्जा से भर जाए। पूजा का दीपक अलग-अलग तेलों को डालकर प्रज्वलित किया जाता है और उनकी बाती भी अलग तरीके से बनी होती है। कई बार ऐसा होता है कि पूजा के दौरान दीपक अचानक किसी वजह से बुझ जाता है, इससे आपके मन में पहला ख्याल यही आता है कि यह किसी तरह का अपशकुन है। यही नहीं कई बार भक्त पूजा का दीपक बुझने से इतने ज्यादा भयभीत हो जाते हैं कि पूजा को बीच में ही रोककर चिंतन करने लगते हैं। ऐसे में हमने इस बारे में जानकारी लेने के लिए कि पूजा का दीपक अगर किसी वजह से बुझ जाए तो क्या करना चाहिए, हमने ज्योतिर्विद पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी से बात की। आइए जानें इसके बारे में यहां विस्तार से।
ऐसा माना जाता है कि जब भी हम पूजा के समय दीपक जलाते हैं तब मन में श्रद्धा का भाव छिपा होता है और यह पूजा की पूर्णता के लिए ही प्रज्वलित किया जाता है, लेकिन दीपक का बुझना अक्सर किसी लापरवाही या बाहरी कारणों जैसे हवा या तेल की खराबी की वजह से भी हो सकता है।
दीपक का बुझना शुभ-अशुभ संकेत न होकर एक संयोग मात्र हो सकता है। अगर हम इसे अपशगुन मानते हैं तो यह केवल हमारा अन्धविश्वास हो सकता है। दरअसल अगर किसी वजह से भी पूजा के बीच में ही दीपक बुझ जाए तो आपको इसे अपशगुन मानकर पूजा रोकने के बजाय पूजा और मंत्रों को जारी रखना चाहिए।
इसे जरूर पढ़ें: क्या पूजा के समय दीपक का गिरना हो सकता है अशुभ? जानें क्या कहता है शास्त्र
ऐसा कहा जाता है कि अगर पूजा करते समय दीपक अचानक से बीच में ही बुझ जाए तो ये भविष्य में आने वाली किसी घटना का संकेत हो सकता है। दीपक का अचानक से बुझना किसी घटना का संकेत नहीं होता है बल्कि यह एक संयोग होता है जिसे हम अशुभ मान लेते हैं और इस डर से हमारा पूजा में ठीक से मन भी नहीं लगता है। हालांकि ज्योतिष में ऐसे कोई संकेत नहीं बताए जाते हैं और यदि किसी वजह से पूजा के बीच में दीपक अचानक से बुझ जाए तो आपको इसे दोबारा प्रज्वलित करना चाहिए और पूजा को आगे बढ़ाना चाहिए।
इसे जरूर पढ़ें: पूजा के बाद दीपक की बची राख से कैसे बदल सकती है किस्मत, एस्ट्रोलॉजर से जानिए धन लाभ का अचूक उपाय
पूजा के समय दीपक बुझ जाने से आपको किसी भी बात से परेशान नहीं होना चाहिए बल्कि इसे फिर से जला लेना चाहिए और पूजा की तरफ ध्यान केंद्रित करना चाहिए।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Images: freepik. com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।