बुध ग्रह को ग्रहों का राजकुमार माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि बुध ग्रह अगर कुंडली में मजबूत हो तो व्यक्ति को बुद्धि, ज्ञान, करियर, नौकरी, व्यापार आदि में उन्नति मिलती है। वहीं, बुध ग्रह की चाल से अगर किसी राशि पर शुभ प्रभाव पड़ जाए तो उस राशि के लोगों का सफलता पाना तय हो जाता है। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि बुध 4 जुलाई 2025, शुक्रवार को सुबह 9 बजकर 3 मिनट पर उत्तर से दक्षिण को मार्गी होंगे। इसका मतलब है कि बुध ग्रह अपनी सामान्य गति से दक्षिण दिशा की ओर गति करना शुरू करेंगे। ऐसे में बुध के दक्षिण मार्गी होने से 5 राशियों को विशेष रूप से जबरदस्त लाभ मिलेगा।
वृषभ राशि के जातकों के लिए यह समय बहुत शुभ रहेगा। करियर और व्यापार में तरक्की के नए अवसर मिलेंगे। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और धन लाभ के योग बनेंगे। पारिवारिक जीवन में भी खुशहाली आएगी।
कर्क राशि के जातकों को इस अवधि में अपनी वाणी और बुद्धि का लाभ मिलेगा। संचार कौशल बेहतर होगा, जिससे कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी। व्यापार में नए सौदे हो सकते हैं और रिश्तों में सुधार आएगा।
यह भी पढ़ें: Astro Tips: बुधवार के दिन किन चीजों का दान भूलकर भी नहीं करना चाहिए? ज्योतिष से जानें
कन्या राशि के लिए बुध का यह गोचर अत्यंत फलदायी होगा। शिक्षा, व्यापार और नौकरी तीनों क्षेत्रों में उन्नति के योग बनेंगे। आपकी सोचने-समझने की शक्ति बढ़ेगी और आप सही निर्णय ले पाएंगे। पारिवारिक संबंधों में मधुरता आएगी।
वृश्चिक राशि के लोगों को अचानक धन लाभ हो सकता है। रुका हुआ पैसा वापस मिलेगा और निवेश से भी फायदा होगा। करियर में पदोन्नति के योग बनेंगे और सामाजिक मान-सम्मान बढ़ेगा।
यह भी पढ़ें: कुंडली में राहु और बुध के साथ आने से मिलता है ऐसा फल
मकर राशि वालों के लिए यह समय आत्मविश्वास बढ़ाने वाला होगा। आप अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए अधिक ऊर्जावान महसूस करेंगे। व्यापार में नए प्रयोग सफल होंगे और आर्थिक स्थिति सुधरेगी। पुराने अटके काम पूरे होंगे और यात्राओं से लाभ मिलेगा।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image credit: herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।