Vivah Muhurat in July 2024: जुलाई में शादी के लिए हैं बहुत कम मुहूर्त, फिर तीन महीनों तक नहीं है कोई साया

ज्योतिष गणना के अनुसार, 25 अप्रैल को शुक्र ग्रह अस्त हुए थे। इसके बाद 6 मई को बृहस्पति ग्रह भी अस्त हो गए। दोनों ग्रहों के अस्त होने के कारण मई के बचे हुए दिनों और जून में एक भी विवाह मुहूर्त का योग नहीं बन रहा है। 

marriage dates

July 2024 Mein Vivah Muhurat: ज्योतिष गणना के अनुसार, 25 अप्रैल को शुक्र ग्रह अस्त हुए थे। इसके बाद 6 मई को बृहस्पति ग्रह भी अस्त हो गए। दोनों ग्रहों के अस्त होने के कारण मई के बचे हुए दिनों और जून में एक भी विवाह मुहूर्त का योग नहीं बन रहा है। हालांकि 2 जून को गुरु ग्रह और 29 जून को शुक्र के उदय होने पर एक माह के अंतराल में 3 जुलाई से पुनःविवाह की तिथियां पड़ने वाली हैं। ऐसे में ज्योतिषाचार्य रहकांत वत्स से आइये जानते हैं कि जुलाई में कितने दिन के लिए हिंगि विवाह की तिथियां और कब-कब जुलाई में पड़ रहा है शादी का साया।

जुलाई 2024 महीने में कितनी हैं विवाह के लिए तिथियां? (How Many Marriage Dates Are In July 2024)

vivah muhurat in july

इस साल जुलाई माह में ज्योतिष गणना के अनुसार, कुल 8 तिथियां विवाह के लिए निकलेंगी जो 3 जुलाई से 15 जुलाई के बीच होंगी। यानी कि 3 से 15 जुलाई के बीच ही विवाह करना शुभ सिद्ध होगा।

ऐसा इसलिए क्योंकि 16 जुलाई को देवशयनी एकादशी है जिसके बाद देव सो जायेंगे और मांगलिक कार्यों पर पाबंधी लग जाएगी। चातुर्मास प्रारंभ होगा और इस दौरान ग्रह भी कमजोर पड़ जाएंगे।

यानी कि ग्रहों के दिशा परिवर्तन के कारण मांगलिक योगों का निर्माण अगस्त से अक्टूबर तक नहीं हो सकेगा। इसके बाद, जब देव उठनी एकादशी मानी जाएगी तब दोबारा ग्रह दिशा बदलेंगे।

यह भी पढ़ें:Vivah Muhurat 2024: इस साल किन तिथियों में हो सकती है शादी और कौन से मुहूर्त हैं शुभ? पंडित जी से जानें

12 नवंबर के दिन देवउठनी एकादशी के साथ ही देव जागेंगे और इसके चार दिन बाद यानी कि 16 नवंबर से मांगलिक कार्य आरंभ हो जाएंगे। नवंबर के महीने में कुल 9 दिन विवाह के लिए मुहूर्त है।

vivah muhurat july

इसके अलावा, अगर दिसंबर महीने की बात करें तो इस माह में विवाह के लिए 15 दिन बहुत श्रेष्ठ माने जा रहे हैं। यानी कि नवंबर और दिसंबर में विवाह मुहूर्त 16 नवंबर से 15 दिसंबर तक के बीच में पड़ेंगे।

आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान लें कि आखिर जुलाई के महीने में विवाह के लिए कौन-कौन से मुहूर्त पड़ने वाले हैं। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP