Til On Face | ये तिल खोल देंगे आपकी पोल...दिमाग में चल रही है 'अच्‍छी' या 'बुरी' बात, पता लग जाएगी सबको

चेहरे के तिल आपको काफी कुछ बता सकते हैं। खासतौर पर आपके दिमाग में क्‍या चल रहा है यह भी आपको चेहरे के कुछ विशेष तिल बता देते हैं। चलिए हम आपको उन तिलों के बारे में बताते हैं। 
face mole secrets

सभी चेहरे पर कहीं न कहीं तो तिल होता ही है। मगर यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि कुछ तिल आपके दिमग में चल रही बातों को बयान कर देते हैं। वहीं इनसे आपके स्‍वभाव के बारे में भी पता चल जाता है। हमने पंडित एंव ज्‍योतिषाचार्य विनोद सोनी से इस विषय पर बात की और जाना कि वो तिल कौन से होते हैं, जो हमारे दिमाग में चल रही बातों को जाहिर कर देते हैं। वह कहते हैं, "मनुष्‍य के शरीर में दो तिजोरियां होती हैं, मन और दिमाग। इसमें बहुत सारी बातें होती हैं, जो आपके व्‍यवहार के माध्‍यम से बाहर आती हैं। चेहरे पर मौजूद तिल ही आपका व्‍यवहार बताते हैं।" ऐसे में हम आपको आज उन तिलों के बारे में बताएंगे, जो मन में चल रही अच्‍छी और गंदी बातों की झलक दिखाते हैं।

दोनों आइब्रोज के मध्‍य में तिल

ऐसे लोगों के दिमाग में हमेशा एक ही बात चलती है कि वे कम काम करके ज्‍यादा नाम कमा लें। ऐस व्‍यक्ति कई बार किसी बात को लेकर कई दिनों तक सोचते रहते हैं। किसी बात उन्‍हें अच्‍छी नहीं लगती है, तो वो इसे खुल कर बोलने की जगह यही सोचते हैं कि अपने एक्‍शन में कैसे सामने वाले को यह बात जता दी जाए। ऐसे लोग स्‍वभाव से गंभीर होते हैं और इन्‍हें बहुत अधिक बात करना अच्‍छा नहीं लगता है। अपने काम को यह मन से करते हैं, मगर इन्‍हें दूसरों के काम पर नजर रखना भी अच्‍छा लगता है।

what face moles reveal

नाक के बीचों-बीच तिल का होना

बहुत ही ज्‍यादा गुस्‍सैल स्‍वभाव के होते हैं ऐसे लोग। इन्‍हें छोटी-छोटी बातों में गुस्‍सा आता है। कई बार गुस्‍सा प्रकट न कर पाने पर यह सामने वाले का काम बिगाड़ने के बारे में सोचते हैं। इनमें सेल्‍फ सेंटर्ड होने का भी गुण होता है। इसलिए किसी भी मामले में ऐसे लोग सबसे पहले अपने फायदे के बारे में सोचते हैं। हालांकि, इनके बातचीत करने का तरीका इतना अच्‍छा होता है कि आप सोच भी नहीं सकती हैं कि अंदर ही अंदर यह लोग आपके लिए क्‍या सोचते हैं। पंडित जी कहते हैं, "ऐसे लोगों से ज्‍यादा बातें नहीं करनी चाहिए। आपके मन की बात जानकर यह अपने मन ही मन आपके लिए एक विचारधारा बना लेते हैं। कई बार यह आपके लिए नुकसानदायक हो सकती है।"

आंखों के अंदर तिल का होना

अगर दाईं आंखों के अंदर तिल है, तो ऐसे लोग सीधे और सपात होते हैं। इनके मन में किसी के लिए कुछ बुरा नहीं होता है। बस इनके मन में जो होता है वही मुंह पे होता है। किसी के बारे में बहुत अधिक सोचने में यह अपना समय व्‍यर्थ नहीं करते हैं। इन्‍हें हर पल को प्रोडक्टिव बनने में अच्‍छा लगता है। इसी लिए ऐसे लोग हमेशा हर चीज में आगे होते हैं। वहीं तिल अगर बाईं आंखों के अंदर होता है, तो वह बहुत इनस्क्यिोर टाइप के लोग होते हैं। कोई उनका कितना ही अच्‍छा दोस्‍त क्‍यों न हो, अगर उसके साथ कुछ अच्‍छा हो जाए तो वे परेशान हो जाते हैं और उसेस जीतने की होड़ में किसी भी हद तक कुछ भी करने की सोच लेते हैं।

निचले होंठों पर तिल होना

कहा जाता है कि जिसके होंठों पर तिल होता है , वह बहुत मीठा बोलते हैं। खासतौर पर जिनके निचले होठों पर तिल होता है, वे लोग नपे तुले शब्‍दों में, जो शब्‍द किसी को दुख न पहुंचाएं और उनकी बात भी स्‍पष्‍ट हो जाए , ऐसी बाते करने वाले होते हैं। मगर जिनके गहरा काला तिल होता है, वही ऐसा करते हैं। जिनके हल्‍का तिल होता वो लोग मुंह से बोलते कुछ हैं और करते कुछ और हैं। ऐसे लोगों की मानसिकता राजनीति करने वाली होती है। ऐसे लोग किसी के सगे नहीं होते हैं। हमेशा हर चीज में अपना फायदा तलाशते हैं। पंडित जी कहते हैं, "बहुत चतुर होते हैं ऐसे लोग। आपने एक मुहावरा सुना होगा 'मुंह में राम बगल में छुरी' यानी मीठा बोलकर धोका देने वाले होते हैं ऐसे लोग।"

इसे जरूर पढ़ें-Personality Traits:शरीर में मौजूद ये तिल बयां करते हैं आपकी फैंटेसी

दाईं आंखों के पास तिल होना

दाईं आंखों के पास जिन लोगों के तिल होता है, वो बहुत ही कामुक विचार वाले होते हैं। ऐसा नहीं कह सकते है कि वो हर वक्‍त कामसाधना के बारे में सोचते हैं, मगर हां यह सच है कि उनके दिमाग में ऐसी बातें बहुत चलती हैं। मन ही मन ऐसे लोग आपको लेकर क्‍या विचार बना लें, आप कभी नहीं भांप पाएंगी। इनकी बातें भी दो अर्थ वाली होती हैं हमेशा। अपनी सोच के तहत ही इनकी एक्टिविटी भी होती है।

mole on face meaning

बाएं गाल पर तिल का होना

बाएं गाल में जिसके भी तिल होता है, वह इंसान कम बोलने वाला होता है मगर उसके दिमाग में बहुत कुछ चल रहा होता है। ऐसे लोग हमशे सोचते हैं कि कैसे अपना धन खर्च होने से बचा लें और दूसरे का धन खर्च करा दें। इसलिए इनके साथ सर्तक रहिए। अपनी बातों में फंसाना भी इन्‍हें अच्‍छी तरह से आता है। थोड़े ही शब्‍दों में यह इतनी इंपैक्‍टफुल बात करेंगे कि आपको लगेगा कि इनसे अच्‍छा ओर कोई नहीं हो सकता है।

इसे जरूर पढ़ें-Personality Traits: ये तिल बताते हैं कि आप में छिपा है यह टैलेंट

उम्‍मीद है कि आपको लेख में दी गई जानकारी पसंद आई होगी। इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। लेख अच्‍छा लगा हो तो शेयर और लाइक जरूर करें। अपने सुझाव हमें कमेंट बॉक्‍स में लिख कर दें। साथ ही ऐसे और भी यूटिलिटी से जुड़े लेख पढ़ने के लिए हरजिंगदी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP