पामिस्ट्री शास्त्र में तिलों का महत्व बताया गया है। आपके शरीर में मौजूद हर तिल आपके व्यक्तित्व के बारे में बताता है। इतना ही नहीं, तिल के माध्यम से यह भी पता चल जाता है कि आप क्या सोचते हैं और जीवन में आपको क्या हासिल होगा। आज इस लेख में हमने पामिस्ट्री एक्सपर्ट ज्योतिषाचार्य विनोद सोनी जी से बातचीत की है और जाना है कि शरीर के कौन से तिल आपकी फैंटेसी बयां करते हैं। यदि आप भी जानना चाहते हैं , तो लेख को अंत तक पढ़ें।
माथे पर तिल
जिन लोगों के माथे के बीचो-बीच तिल होता है, वे स्वभाव से बहुत ज्यादा घमंडी होते हैं और ऐसे लोगो की चाहत होती है, कि हर कोई उनकी ईगो की मसाज करता रहे। आमतौर पर ऐसे लोगों की फैंटेसी होती है कि वे सेलिब्रिटी जैसी जिंदगी जी पाएं।
आंख के अंदर तिल
जिन लोगों की आंखों के अंदर तिल होता है, वो खुली आंखों से भी सपने देखते हैं और उनकी फैंटेसी ऐसी होती है, जो शायद वास्तव में पूरी न हो सके। उदाहरण के तौर पर ऐसे लोगों को परियों की कहानी वाला जीवन बहुत भाता है और वे खुद को भी ऐसा ही मानते हैं और उनका स्वभाव भी ऐसा ही होता है, जिसमें वो खुद को सुपीरियर समझते हैं।
नाक की टिप पर तिल
अगर आपकी नाक की नोक पर बीचोंबीच तिल है, तो यह सौभाग्य की बात है। ऐसे लोगों की फैंटेसी हमेशा जवान दिखने की होती है। ऐसे लोग कभी भी बूढ़ा नहीं दिखना चाहते हैं और इनके स्वभाव एवं बातचीत करने का अंदाज भी कुछ-कुछ ऐसा होता है कि उन्हें चुलबुला कहा जा सकता है।
होठों पर तिल
होठों पर तिल होने पर कहा जाता है कि ऐसे लोग या तो ज्यादा बोलते हैं या फिर बहुत मीठा बोलते हैं। इनकी चाहत होती है कि जो यह सोच रहे हैं और लोगों को समझाना चाहते हैं, वह बात सामने वाला तुरंत ही समझ जाए। ऐसे लोगों को लीडर बनने की फैंटेसी होती है। खासतौर पर जिनके होठों पर अंदर की ओर तिल होता है, वह लीडर न होकर भी खुद को लीडर ही समझते हैं।
चिन पर तिल
चिन पर जिन लोगों के तिल होता है, वे बहुत जल्दी किसी से भी आकर्षित हो जाते हैं। इन लोगों का स्वभाव कामुक होता है और ऐसे लोगों को बहुत जल्दी कोई भी पसंद आ जाता है। इन्हें जो पसंद होता है, उसे यह लोग अपने ख्यालों में बस लेते हैं और खाली समय में उनके बारे में सोचते रहते हैं।
गले में तिल
गले में आगे की ओर जिन लोगों के तिल होता है, उन लोगों को हमेशा महंगी चीजें पसंद होती है। कई बार वह महंगी चीजें खरीद नहीं पाते हैं, तो भी उनके मन में उस चीज को लेकर लालच होता है और उनकी यह फैंटेसी होती है कि वह किसी भी तरह उस चीज को हासिल कर लें।
ब्रेस्ट पर तिल
दोनों ब्रेस्ट के बीच में तिल होना बहुत ही शुभ होता है। ऐसे लोग जो सोचते हैं वैसा कर भी लेते हैं। उन्हें अपने जीवन में हो रही घटनाओं को सभी से शेयर करना अच्छा लगता है। यदि उन्हें पता चल जाए कि आने वाले वक्त में कोई घटना उनके साथ घटने वाली है, तो वो पहले से ही सोच लेते हैं कि वो इस घटना के बारे में सबको किस अंदाज में बताएंगे।
हाथ में तिल
अगर किसी की हथेली में अंगूठे के नीचे तिल है, तो ऐसे लोग बहुत ज्यादा सोचते हैं। खासतौर पर उन्हें जो चाहिए होता है, उसे मेहनत से हासिल करना उनका स्वभाव होता है। मगर उन्हें अपनी अचीवमेंट की तारीफ सुनना बहुत पसंद होता है और यही उनकी फैंटेसी भी होती है।
पेट में तिल
पेट में जिन लोगों के तिल होता है, वह लोग हमेशा अपने फेम को लेकर चिंतित रहते हैं। इनकी फैंटेसी होती है कि यह जिस क्षेत्र में भी काम करते हैं, उसमें इनका नाम आदर्श के तौर पर लोग लें। इसलिए इनका स्भाव बहुत ज्यादा मेहनत करने वाला होता है। मेहनत से यह सभी कुछ हासिल कर लेते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
इसे जरूर पढ़ें- Blouse Back Designs: गोल्डन ब्लाउज की बैक नेक लाइन डिजाइंस देखें
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों