ऐसे कई काम हैं जिन्हें ज्योतिष में सोने से पहले करना आवश्यक माना गया है। ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि सोने से पहले इन कामों को करने से न सिर्फ नकारात्मक ऊर्जा से बचाव होता है बल्कि नींद भी गहरी आती है और राहु का दुष्प्रभाव भी नहीं पड़ता है। इन्हीं कामों में से एक है रात के समय सोने से पहले पेरों में घी लगाना। यूं तो यह काम स्वास्थ की दृष्टि से बहुत उत्तम है, लेकिन इसके ज्योतिष लाभ भी भरपूर हैं। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि सोने से पहले पैरों में घी लगाने से क्या होता है।
सोने से पहले पैरों में घी लगाने के लाभ
ज्योतिष में, स्वस्थ शरीर और शांत मन को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। जब आप स्वस्थ और तनावमुक्त होते हैं, तो आपके ग्रह भी अनुकूल परिणाम देते हैं। पैरों के तलवों में घी लगाने से नींद अच्छी आती है, तनाव कम होता है और शरीर को आराम मिलता है। यह मानसिक शांति लाता है, जिससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और घर में सकारात्मकता बढ़ती है। इसे एक तरह से वातावरण शुद्ध करने और अच्छी ऊर्जा को आकर्षित करने का उपाय माना जा सकता है।
ज्योतिष में गुरु ग्रह को ज्ञान, समृद्धि, भाग्य और आध्यात्मिक उन्नति का कारक माना जाता है। घी को शुद्धता और शुभता का प्रतीक माना जाता है और यह गुरु ग्रह से भी जुड़ा है। घी का प्रयोग पूजा-पाठ में होता है और इससे आर्थिक स्थिति भी मजबूत होती है। पैरों में घी लगाने से शरीर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, जो अप्रत्यक्ष रूप से गुरु ग्रह को मजबूत कर सकता है और जीवन में समृद्धि ला सकता है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, पितृ दोष या किसी प्रकार के ऋण से मुक्ति पाने के लिए घी से जुड़े उपाय किए जाते हैं। जहां एक ओर घी का दान या घी से हवन करना पितृ दोष से छुटकारा दिला सकता है तो वहीं, दूसरी ओर सोते समय पैरों में घी लगाने से पितृ शांत होते हैं, पितृ दोष के कारण उपजे कष्ट दूर हो जाते हैं। इसके अलावा, पैरों में सोते समय घी लगाकर सोने से आपके भीतर दिव्य ऊर्जा का संचार भी होता है।
यह भी पढ़ें:ज्योतिष के अनुसार रात को सोने से पहले क्या नहीं देखना चाहिए?
ज्योतिष में घी को मां लक्ष्मी का प्रिय माना जाता है। घी का दीपक जलाना या घी का दान करना धन और समृद्धि को आकर्षित करता है। पैरों में घी लगाने से शरीर शुद्ध होता है और सकारात्मकता आती है, जो अप्रत्यक्ष रूप से धन को आकर्षित करने में सहायक हो सकती है। जब आप स्वयं को अच्छी तरह से संभालते हैं और स्वस्थ रहते हैं, तो आपकी कार्यक्षमता बढ़ती है, जिससे आर्थिक उन्नति की संभावना भी बढ़ती है।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों