Sharad Purnima 2024: शरद पूर्णिमा पर इस विधि से करें श्री राधा कृष्ण की पूजा, जानें मंत्र और साम्रगी लिस्ट

शरद पूर्णिमा के दिन जहां एक ओर मां लक्ष्मी की आराधना की जाती है तो वहीं, दूसरी ओर इस दिन श्री राधा कृष्ण की पूजा का भी विधान है। मान्यता है कि इस दिन श्री राधा कृष्ण की पूजा करने से प्रेम में विजय मिलती है।
sharad purnima 2024 radha krishna puja vidhi
sharad purnima 2024 radha krishna puja vidhi

शरद पूर्णिमा इस साल 16 अक्टूबर, दिन बुधवार को पड़ रही है। शरद पूर्णिमा के दिन जहां एक ओर मां लक्ष्मी की आराधना की जाती है तो वहीं, दूसरी ओर इस दिन श्री राधा कृष्ण की पूजा का भी विधान है। मान्यता है कि इस दिन श्री राधा कृष्ण की पूजा करने से प्रेम में विजय मिलती है और मनवांछित जीवनसाथी से विवाह करने में आ रही बाधाएं भी दूर होती हैं। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि क्या है शरद पूर्णिमा के दिन श्री राधा कृष्ण की पूजा की विधि, क्या है पूजा की सामग्री और किन मंत्रों का करना चाहिए इस दिन जाप।

शरद पूर्णिमा 2024 श्री राधा कृष्ण पूजा सामग्री

sharad purnima 2024 pr  kaise kare radha krishna ki puja

शरद पूर्णिमा के दिन श्री राधा कृष्ण की पूजा के लिए सामग्री के तौर पर घी का दीपक, पंचामृत, फूल, गेंदे के फूल, माला, रोली, अक्षत, इत्र, चंदन, सफेद रंग की पोषक, श्रृंगार की वस्तु, मोर पंख आदि शामिल करें।

इसके अलावा बांसुरी, वैजयंती माला, श्री राधा रानी और श्री कृष्ण की प्रतिमा या फोटो, भोग के लिए विभिन्न प्रकार की मिठाई विशेष तौर पर पेड़े, एक चौकी, गंगाजल, तुलसी दल आदि वस्तुएं भी शामिल करन न भूलें।

शरद पूर्णिमा 2024 श्री राधा कृष्ण पूजा विधि

शरद पूर्णिमा के दिन सुबह जल्दी उठकर ब्रह्म मुहूर्त में स्नान कर लें। इसके बाद जहां पूजा करनी है वाहना उस स्थान पर गंगाजल छिड़ककर उसे शुद्ध कर दें। इसके बाद, चौकी लगाएं और उस पर लाल कपड़ा बिछाएं।

फिर राधा कृष्ण की प्रतिमा को स्थापित करें और उन्हें पंचामृत से स्नान कराएं। इसके बाद श्री राधा कृष्ण को नए सफेद वस्त्र धारण कराएं। आभूषणों एवं चंदन से उनका श्रृंगार करें। फिर इत्र लगाएं। गेंदे के फूल चढ़ाएं और माला चढ़ाएं।

यह भी पढ़ें:Sharad Purnima 2024 Upay: शरद पूर्णिमा के दिन करें ये उपाय, धन-धान्य में होगी वृद्धि

अगर वैजयंती माला पहना सकते हैं तो श्री राधा कृष्ण को वही अर्पित करें। इसके बाद कान्हा को मोरपंख वाला मुकुट पहनाएं और बांसुरी हाथ के पास रखें एवं राधा रानी को चूड़ामणि धारण कराएं। रोली और अक्षत भी अर्पित करें।

इसके बाद श्री राधा कृष्ण को पेड़े का भोग लगाएं। उनके मंत्रों का जाप करें और आखिर में युगल सरकार की आरती गाएं। आरती के बादभोग को प्रसाद के रूप में परिवार के सभी सदस्यों के बीच बांटना न भूलें।

शरद पूर्णिमा 2024 श्री राधा कृष्ण पूजा मंत्र

sharad purnima 2024 pr aise kare radha krishna ki puja

शरद पूर्णिमा के दिन श्री राधा कृष्ण की पूजा के दौरान ओम श्री राधायै नमः, ओम श्री कृष्णाय नमः, ओम ह्लीं श्री राधाकृष्णाय नमः, ओम गोविंदाय नमः, ओम श्री राधे कृष्णाय नमः आदि मंत्रों का जाप करना चाहिए।

आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर क्या है शरद पूर्णिमा पर श्री राधा कृष्ण की पूजा की विधि, क्या है पूजा की सामग्री और किन मंत्रों का करना चाहिए जाप।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP