सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित होता है और इस दौरान पूर्ण रूप से भक्त उनकी भक्ति में सराबोर होते हैं। यह पूरा समय शिव जी की आराधना के लिए समर्पित माना जाता है। मुख्य रूप से सावन के सभी सोमवार को शिव जी की आराधना करने से जीवन में खुशहाली बनी रहती है और समृद्धि आती है। यही नहीं इस दौरान पूजन करने से भक्तों को भगवान शिव का आशीर्वाद भी मिलता है। यह पूरा समय शिव जी की आराधना के लिए अत्यंत पावन माना जाता है। विशेष रूप से सावन के सोमवार को व्रत रखने से भगवान शिव अत्यंत प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों को मनचाहा फल प्रदान करते हैं। यही नहीं इस दौरान सभी सोमवार का व्रत करने के बाद उसका उद्यापन करना भी जरूरी माना जाता है। अगर आप भी सावन के सभी सोमवार को व्रत का पालन करती हैं तो आपके लिए इस व्रत के उद्यापन की सही विधि भी जरूर जान लेनी चाहिए। आइए ज्योतिर्विद पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी से जानें सावन सोमवार के व्रत की सही विधि के बारे में विस्तार से।
सावन सोमवार का व्रत तीन प्रकार से किया जा सकता है और ये आप अपनी श्रद्धानुसार कर सकती हैं। आइए आपको बताते हैं सावन सोमवार का व्रत करने के मुख्य 3 तरीके-
जब भी आप सावन सोमवार का व्रत करती हैं, आपको उसका संकल्प जरूर लेना चाहिए। इसके लिए सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि से मुक्त होकर साफ वस्त्र धारण करें और व्रत का संकल्प करें। इस दिन सुबह स्नान आदि से निवृत्त होकर शुद्ध वस्त्र धारण करें और भगवान शिव की प्रतिमा या चित्र के समक्ष दीपक जलाकर यह संकल्प करें कि 'हे महादेव! मैं आज से सावन सोमवार व्रत कर रही हूं। कृपया मेरी पूजा स्वीकार करें और मेरी मनोकामनाओं को पूर्ण करें।'
यह विडियो भी देखें
इसे जरूर पढ़ें: Sawan Somwar Vrat Paran Muhurat 2025: सावन सोमवार व्रत का पारण करते समय ध्यान रखें ये बातें, नहीं तो अधूरी रह जाएगी आपकी पूजा
सावन सोमवार का व्रत और उसका विधि पूर्वक उद्यापन न केवल धार्मिक रूप से महत्वपूर्ण होता है बल्कि आत्मिक संतोष और मनोकामनाओं की पूर्ति का मार्ग भी दिखाता है।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Images: freepik.com
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।