सावन सोमवार का व्रत भगवान शिव को प्रसन्न करने और उनकी विशेष कृपा प्राप्त करने के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। यह व्रत कुंवारी कन्याओं को मनचाहा जीवनसाथी दिलाने में मदद करता है जबकि विवाहित महिलाएं इसे सुखी वैवाहिक जीवन और संतान सुख के लिए रखती हैं।
इस व्रत को रखने से व्यक्ति को आरोग्य, धन और मोक्ष की प्राप्ति होती है एवं माना जाता है कि भगवान शिव सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं। इसी कड़ी में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि सावन सोमवार का व्रत रखते समय जितना आवश्यक नियमों का ध्यान रखना होता है उतना ही जरूरी है सावन सोमवार के व्रत का पारण करना क्योंकि तभी व्रत और पूजा का पूर्ण फल मिलता है। ऐसे में आइये जानते हैं सावन सोमवार व्रत का पारण कैसे, कब और किन नियमों के साथ करना चाहिए।
सावन सोमवार व्रत का पारण अगले दिन यानी मंगलवार को सूर्योदय के बाद करना चाहिए, जैसे कि सावन का दूसरा सोमवार 21 जुलाई को है तो व्रत का पारण 22 जुलाई को करें। यूं तो सूर्योदय के बाद कभी भी आप व्रत पारण कर सकते हैं, लेकिन किसी विशेष मुहूर्त में आप व्रत खोलना चाहें तो अभिजीत मुहूर्त शुभ रहेगा।
22 जुलाई, मंगलवार के दिन सावन सोमवार व्रत के पारण के लिए अभिजीत मुहूर्त सुबह 11 बजकर 59 मिनट से दोपहर 12 बजकर 54 मिनट तक रहेगा। इस मुहूर्त में व्रत पारण करने से व्रत का चौगुना फल मिलेगा और भगवान शिव की असीम कृपा भी होगी। हालांकि व्रत पारण के दौरान नियमों का भी ध्यान रखना जरूरी है।
यह विडियो भी देखें
यह भी पढ़ें: सावन के दौरान बेलपत्र के पौधे में दूध चढ़ाने से क्या होता है?
सावन सोमवार व्रत का पारण करते हुए बस 2 ही नियमों का ध्यान रखना आवश्यक माना गया है जिसका उल्लेख शास्त्रों में भी मिलता है। पहला नियम है कि सावन सोमवार का व्रत खोलते समय इस बात का ध्यान रखें कि बिना शिव जी की पूजा के सीधा कुछ खा क्र व्रत न खोलें। इससे व्रत खंडित हो जाता है और पूर्ण फल नहीं मिलता।
सावन सोमवार व्रत का पारण करने से जुड़ा दूसरा नियम है आहार। अक्सर लोग व्रत खोलते के बाद या तो अशुद्ध व्यंजाओं का सेवन करते हैं या फिर तामसिक आहार ग्रहण कर लेते हैं। कोशिश करनी चाहिए कि जिस दिन व्रत का पारण किया है उस दिन कम से कम सात्विक आहार ही लें। ऐसा करने से आपके व्रत का पुण्य बढ़ता है।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image credit: herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।