सावन का पवित्र महीना भगवान शिव को समर्पित है। यह वह समय है जब प्रकृति भी शिव की भक्ति में लीन होकर हरी-भरी हो उठती है। अक्सर लोग इस महीने में भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए तरह-तरह के अनुष्ठान और पूजा-अर्चना करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सावन में शिवलिंग की सही विधि से पूजा करने से आप अपनी सेहत से जुड़ी समस्याओं से भी छुटकारा पा सकते हैं? अगर आप भी उन लोगों में से हैं जिन्हें बार-बार बीमारियां घेर लेती हैं तो सावन के महीने में शिवलिंग की पूजा आपके लिए वरदान साबित हो सकती है। आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं कि शिवलिंग की पूजा किस विधि से करें?
इसे जरूर पढ़ें - भगवान शिव के प्रसन्न होने पर मिलते हैं ये संकेत
शिवलिंग पर जल चढ़ाने और पूजा करने से मन को असीम शांति मिलती है. यह तनाव और चिंताओं को दूर कर सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है. दूसरा, शिव को 'भोलेनाथ' कहा जाता है, जो शीघ्र प्रसन्न होते हैं. सावन में उनकी पूजा से धन-धान्य और समृद्धि की प्राप्ति होती है। जिन लोगों को रोगदोष का सामना करना पड़ रहा है। वह शिवलिंग की पूजा विधिवत से करें। साथ ही भगवान शिव के मंत्रों का जाप करें। इससे उत्तम परिणाम मिल सकते हैं।
यह विडियो भी देखें
इसे जरूर पढ़ें - भगवान शिव का आसन पत्थर ही क्यों है?
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- HerZindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।