Raksha Bandhan  apply tilak with these things for brother success

Raksha Bandhan 2024: रक्षा बंधन पर इन चीजों से करें भाई को तिलक, जीवन में मिलेगी सफलता

हिंदू धर्म में रक्षा बंधन का पर्व का बेहद शुभ माना जाता है। इस दिन बहनें अपने भाई को राखी बांधती हैं और उनके अच्छे जीवन की कामना करती हैं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-08-09, 23:00 IST

सनातन धर्म में हर त्योहार और व्रत का विशेष महत्व बताया गया है। रक्षाबंधन हिंदुओं का एक महत्वपूर्ण त्योहार है जो भाई-बहन के प्यार और रिश्ते का प्रतीक है। इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं और भाई अपनी बहनों की रक्षा करने का वचन देते हैं। यह त्योहार भाई-बहन के बीच के प्यार और स्नेह को मजबूत करता है। यह हिंदू संस्कृति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। बता दें, रक्षां बंधन पर भाई को तिलक लगाने के भी नियम बताए गए हैं। अब ऐसे में रक्षाबंधन के दिन बहनें अपने भाई को किन चीजों से तिलक करें। इसके बारे में इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं। 

रक्षाबंधन पर भाई को कुमकुम से करें तिलक 

kumkum tilak for brother success

कुमकुम को शुभता और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। भाई के माथे पर कुमकुम का तिलक लगाकर बहन उसके सुखी और समृद्ध जीवन की कामना करती है। कुमकुम को माता रानी का प्रतीक भी माना जाता है। इस तरह भाई के माथे पर कुमकुम का तिलक लगाकर बहन माता रानी से अपने भाई की रक्षा करने की प्रार्थना करती है। इतना ही नहीं, कुमकुम को विजय का प्रतीक भी माना जाता है। इस तरह भाई के माथे पर कुमकुम का तिलक लगाकर बहन उसके जीवन में हर तरह की विजय की कामना करती है। इसलिए रक्षाबंधन पर भाई को कुमकुम से तिलक कर सकते हैं। 

रक्षाबंधन पर भाई को केसर का करें तिलक 

केसर को सम्मान और शुद्धता का प्रतीक माना जाता है। भाई के माथे पर केसर का तिलक लगाने से घर में सुख-शांति और समृद्धि आती है। केसर को गुरु ग्रह से जोड़ा जाता है। केसर का तिलक लगाने से भाई पर गुरु ग्रह की कृपा बनी रहती है और उसे ज्ञान और बुद्धि की प्राप्ति होती है।  भाई को केसर का तिलक लगाने से उसके मन में सकारात्मक विचारों का उदय होता है।

इसे जरूर पढ़ें - Raksha Bandhan 2024: भाई की कलाई पर न बांधें इन रंगों की राखी, हो सकते हैं अशुभ परिणाम

यह विडियो भी देखें

रक्षाबंधन पर भाई को हल्दी का करें तिलक

haldi ka tilak kyon lagana chahiye

हल्दी को शुभता, समृद्धि और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है। भाई के माथे पर हल्दी का तिलक लगाने से घर में सुख-शांति और समृद्धि आती है। रक्षाबंधन पर भाई को हल्दी का तिलक लगाने से आपके भाई का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और उसके जीवन में सुख-समृद्धि आएगी।

इसे जरूर पढ़ें -  Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन पर भाई को राखी बांधने से पहले क्यों करते हैं नारियल को तिलक?

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- HerZindagi

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;