सावन माह की पूर्णिमा के दिन रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाता है। इस साल रक्षाबंधन 19 अगस्त, दिन सोमवार को मनाया जाएगा। इस दिन बहन अपने भाई को राखी बांधकर उसकी लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना करती है तो वहीं, भाई बहन को उसकी रक्षा का वचन देता है। रक्षाबंधन के दिन यूं तो कई तरह के रिवाज निभाए जाते हैं, लेकिन एक ऐसी रीत है जो सभी स्थानों पर होती है और वो है भाई को राखी बांधने से पहले नारियल को तिलक करना। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि आखिर क्यों किया जाता है नारियल को तिलक और फिर उसक बाद ही क्यों बांधी जाती है भाई को राखी।
रक्षाबंधन पर भाई को रखी बांधने से पहले और उसे तिलक लगाने से पहले नारियल को तिलक कर उसे कलावा बांधा जाता है। इसके बाद ही बहन भाई को राखी बांधती है। असल में नारियल को शुभता का प्रतीक माना जाता है। नारियल को धन और मां लक्ष्मी का प्रतीक भी माना जाता है।
यह भी पढ़ें: Raksha Bandhan 2024 Upay: रक्षा बंधन पर करें ये 10 महाउपाय, भाई के लिए खुलेगा तरक्की का रास्ता
इसी कारण से नारियल को पूजा में विशेष स्थान दिया गया है। वहीं, रक्षाबंधन के दिन नारोयल को पहले तिलक और कलावा इसलिए बांधा जाता है ताकि भाई के जीवन में शुभता का आगमन हो।
भाई के जीवन में कभी भी धन की कोई कमी न रहे। मां लक्ष्मी की कृपा भाई पर बनी रहे।
यह भी पढ़ें: Raksha Bandhan 2024: भाई की कलाई पर न बांधें इन रंगों की राखी, हो सकते हैं अशुभ परिणाम
ऐसा माना जाता है नारियल नकारात्मक ऊर्जा को अपनी ओर खींच लेता है और उसे बढ़ने नहीं देता। इसके अलावा, इसके प्रभाव से ग्रह भी शांत रहते हैं और अपनी कृपा बनाए रखते हैं। नारियल के तिलक के बाद जब बहन भाई को राखी बंधती है तो इससे भाई का भाग्य खुलता है।
यह विडियो भी देखें
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर रक्षाबंधन के दिन क्यों भाई से पहले नारियल को लगाया जाता है तिलक और क्या है इसके लाभ। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।