papankusha ekadashi 2025 offer these flowers to lord vishnu

October First Ekadashi 2025: पापांकुशा एकादशी के दिन चढ़ाएं भगवान विष्णु को ये 3 फूल, सुख-सौभाग्य में होगी वृद्धि

माना जाता है कि पापांकुशा एकादशी का व्रत करने और सच्चे मन से भगवान विष्णु को उनकी प्रिय वस्तुएं अर्पित करने से जीवन में सुख, समृद्धि और सौभाग्य में खूब वृद्धि होती है। 
Editorial
Updated:- 2025-10-01, 14:17 IST

अक्टूबर महीने में आने वाली पहली एकादशी को पापांकुशा एकादशी के नाम से जाना जाता है। यह एकादशी अश्विन मास के शुक्ल पक्ष में पड़ती है और इसका हिंदू धर्म में बहुत ही विशेष महत्व है। यह व्रत सभी प्रकार के पापों को नष्ट करता है और व्यक्ति को पुण्य के मार्ग पर ले जाता है। इस दिन भगवान विष्णु के 'पद्मनाभ' स्वरूप की पूजा की जाती है। माना जाता है कि पापांकुशा एकादशी का व्रत करने और सच्चे मन से भगवान विष्णु को उनकी प्रिय वस्तुएं अर्पित करने से जीवन में सुख, समृद्धि और सौभाग्य में खूब वृद्धि होती है। वृंदावन के ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि पापांकुशा एकादशी के दिन भगवान विष्णु को 3 प्रकार के फूल अवश्य अर्पित करने चाहिए, आइये जानते हैं इस बारे में विस्तार से।

पापांकुशा एकादशी के दिन भगवान विष्णु को चढ़ाएं गेंदा

पापांकुशा एकादशी के शुभ दिन भगवान विष्णु को गेंदे का फूल चढ़ाना बहुत ही लाभकारी माना जाता है। गेंदे का पीला और नारंगी रंग भगवान विष्णु को अत्यंत प्रिय है इसलिए यह फूल उन्हें प्रसन्न करने का एक अचूक तरीका है।

october first ekadashi 2025 pr bhagwan vishnu ko chadhaye ye phool

इस फूल को चढ़ाने से व्यक्ति के ज्ञान और बुद्धि में वृद्धि होती है क्योंकि यह गुरु ग्रह और सूर्य से जुड़ा माना जाता है। साथ ही, यह उपाय वैवाहिक जीवन में सुख-शांति लाता है और समाज में मान-सम्मान बढ़ाता है। इस प्रकार, एकादशी पर गेंदे का फूल अर्पित करने से भगवान विष्णु का आशीर्वाद मिलता है जिससे जीवन में समृद्धि और शुभता आती है।

यह भी पढ़ें: हिरण्यकश्यप का वध करने के बाद कहां चले गए नरसिंह भगवान?

पापांकुशा एकादशी के दिन भगवान विष्णु को चढ़ाएं हरसिंगार

पापांकुशा एकादशी के शुभ दिन भगवान विष्णु को हरसिंगार का फूल चढ़ाना बहुत ही फलदायी माना जाता है। यह फूल इसलिए खास है क्योंकि इसे स्वर्ग का फूल माना जाता है जो समुद्र मंथन से निकला था।

हरसिंगार के फूल अर्पित करने से भगवान विष्णु अत्यंत प्रसन्न होते हैं और भक्तों को असीम शांति और समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं। माना जाता है कि इसे चढ़ाने से घर से सभी तरह के क्लेश, तनाव और कष्ट दूर हो जाते हैं। यह उपाय आपके जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है और अंत में व्यक्ति को मोक्ष की ओर ले जाने वाला माना जाता है।

यह भी पढ़ें: तुलसी ही नहीं, भगवान विष्णु को चढ़ाएं उसकी मंजरी... मिलेंगे ये लाभ

पापांकुशा एकादशी के दिन भगवान विष्णु को चढ़ाएं अपराजिता

पापांकुशा एकादशी के शुभ दिन पर भगवान विष्णु को अपराजिता का फूल चढ़ाना अत्यंत फलदायी माना जाता है क्योंकि 'अपराजिता' का अर्थ है जिसे कभी पराजित न किया जा सके।

october first ekadashi 2025 offer these flowers to lord vishnu

इस नीले रंग के पवित्र फूल को चढ़ाने से व्यक्ति को जीवन में शत्रुओं पर विजय प्राप्त होती है और उसके मार्ग में आने वाली सभी प्रकार की रुकावटें और बाधाएं दूर हो जाती हैं। चूंकि अपराजिता फूल मां लक्ष्मी को भी प्रिय है इसलिए इसे चढ़ाने से भगवान विष्णु के साथ-साथ धन की देवी लक्ष्मी का भी आशीर्वाद मिलता है जिससे घर में सुख-सौभाग्य, धन-धान्य और समृद्धि में वृद्धि होती है।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
पापांकुशा एकादशी के दिन क्या दान करना चाहिए?
पापांकुशा एकादशी के दिन अपने दोषों का दान करना चाहिए जिनके माध्यम से आपके पाप कर्म बनते हैं।
पापांकुशा एकादशी के दिन कौन्स अ दीया जलाना चाहिए?
पापांकुशा एकादशी के दिन दोमुखी दीया जलाना बहुत शुभ माना जाता है।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;