Karwa Chauth tips for Aries women

Mesh Rashi Upay For Karwa Chauth: मेष राशि की महिला करें करवा चौथ पर ये खास उपाय, पति को नौकरी में मिलेगा प्रोमोशन

करवा चौथ पर मेष राशि की महिलाएं यदि ये खास उपाय करें तो पति के करियर में तरक्की, सम्मान और प्रमोशन के योग बन सकते हैं। जानें पंडित सौरभ त्रिपाठी द्वारा बताए गए प्रभावशाली ज्योतिषीय उपाय और करवा चौथ का शुभ महत्व मेष राशि के लिए।
Editorial
Updated:- 2025-10-09, 20:54 IST

यदि आपके पति की राशि मेष है और आप चाहती हैं कि उनको करियर में तरक्की, सम्मान और प्रमोशन मिले, तो करवा चौथ का व्रत आपके लिए बेहद शुभ और फलदायी साबित हो सकता है। मध्‍य प्रदेश के छिंदवाड़ा निवासी पंडित सौरभ त्रिपाठी के अनुसार, "करवा चौथ का दिन न केवल वैवाहिक जीवन में प्रेम और समर्पण का प्रतीक है, बल्कि यह दिन ग्रहों की स्थिति को अनुकूल बनाकर पति के भाग्य और पेशेवर सफलता को भी प्रभावित करता है।"

इस विशेष अवसर पर पत्‍नियों द्वारा मेष राशि के पतियों के लिए किए गए कुछ सिद्ध उपाय अत्यंत लाभकारी माने गए हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही प्रभावशाली उपाय जो आपके जीवनसाथी के करियर में नया प्रकाश भर सकते हैं।

करवा चौथ का शुभ महत्व मेष राशि के लिए

मेष राशि कर स्‍वामि ग्रह मंगल है, जो पराक्रम, ऊर्जा और नेतृत्व के प्रतीक माने जाते हैं। जब मंगल ग्रह की ऊर्जा सही दिशा में प्रवाहित होती है, तब व्यक्ति को जीवन के हर क्षेत्र में सफलता मिलती है। मगर कई बार ग्रहों की प्रतिकूल स्थिति के कारण प्रमोशन, नौकरी में स्थिरता या सम्मान में रुकावटें आने लगती हैं। ऐसे में करवा चौथ जैसे पवित्र पर्व पर व्रत और पूजा के दौरान किए गए उपाय मंगल दोष को शांत कर पति के भाग्य को मजबूत बनाते हैं।

मेष राशि की महिलाओं के लिए करवा चौथ के शुभ उपाय

1. लाल या केसरिया वस्त्र पहनें

करवा चौथ के दिन प्रातः स्नान के बाद शुद्धता और सकारात्मक ऊर्जा के साथ लाल या केसरिया रंग के वस्त्र धारण करें। ये रंग मंगल ग्रह के प्रिय हैं और आत्मविश्वास, ऊर्जा और सौभाग्य का प्रतीक माने जाते हैं। इस दिन लाल चुनरी और चूड़ियां पहनना भी शुभ होता है।

2. भगवान शिव और माता पार्वती की विशेष पूजा करें

करवा चौथ का यह व्रत माता पार्वती के अखंड सौभाग्य की परंपरा से जुड़ा हुआ है। मेष राशि की महिलाएं इस दिन भगवान शिव, माता पार्वती और भगवान गणेश की संयुक्त पूजा करें। पूजा के समय जल, अक्षत, लाल फूल, चंदन और सुहाग सामग्री अर्पित करें। यह पूजा न केवल वैवाहिक जीवन को मजबूत बनाती है बल्कि पति के कार्यक्षेत्र में सफलता भी लाती है।

इसे जरूर पढ़ें- Karwa Chauth 2025: पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखने में कहीं आप न हो जाएं बीमार, करवा चौथ फास्टिंग के दौरान आयुर्वेदिक डॉक्टर के बताए इन टिप्स से खुद का भी रखिए ख्याल

AA1M5x5Z

3. गुड़, चावल और लाल फूल से करें अर्पण

शास्त्रों के अनुसार, पूजा के समय गुड़, चावल और लाल फूल अर्पित करना अत्यंत शुभ माना गया है। गुड़ मंगल ग्रह को प्रसन्न करता है और लाल फूल पार्वती जी की कृपा प्राप्त करने का माध्यम है। इस दौरान “ॐ नमः शिवाय” मंत्र का 108 बार जप करें। यह जप नकारात्मकता को दूर करता है और घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है।

4. पति की तरक्की की कामना से करें प्रार्थना

पूजन के दौरान अपने मन में यह भाव रखें कि आप अपने पति की उन्नति, प्रतिष्ठा और नौकरी में प्रमोशन की कामना कर रही हैं। अपनी प्रार्थना को सच्चे मन और श्रद्धा के साथ भगवान शिव-पार्वती को अर्पित करें। माना जाता है कि स्त्री की सच्ची भावना से की गई प्रार्थना देवताओं तक अवश्य पहुँचती है और उसका फल भी शीघ्र मिलता है।

5. दीपक जलाने का विशेष विधान

करवा चौथ के दिन शाम को घर के मुख्य द्वार या पूजा स्थल पर दीपक जलाएं। साथ ही पीपल के पेड़ के नीचे तिल या सरसों के तेल का दीपक जलाना अत्यंत शुभ होता है। यह उपाय पितृदोष और ग्रहदोष को शांत करता है और पति के करियर में आ रही अड़चनों को दूर करता है।

इसे जरूर पढ़ें- Karwa Chauth Sindoor Niyam 2025: करवा चौथ पर कब सिंदूर से भरें अपनी मांग? पंडित जी का बताया समय और नियम अपनाएंगी, तो अखंड सौभाग्‍य की होगी प्राप्ति

karwa chauth by zodiac sign

6. व्रत खोलते समय मिठाई या खीर का भोग लगाएं

जब चांद निकल आए और छलनी के माध्यम से पति का मुख देखकर व्रत खोलने का समय आए, तो उस समय मिठाई या खीर का भोग लगाएं। पहले भगवान शिव-पार्वती को अर्पित करें, फिर पति को खिलाएं। ऐसा करने से वैवाहिक जीवन में मधुरता और समृद्धि बढ़ती है।

करवा चौथ का यह व्रत केवल प्रेम और समर्पण का प्रतीक नहीं है, बल्कि यह सकारात्मक ऊर्जा और ग्रह संतुलन का पर्व भी है। मेष राशि की महिलाएं यदि इस दिन श्रद्धा, नियम और सच्चे मन से ऊपर बताए गए उपाय करें, तो न केवल वैवाहिक जीवन सुखमय बनेगा बल्कि पति के करियर में उन्नति और प्रमोशन के योग भी प्रबल होंगे। यह जानकारी आपको पसंद आई हो, तो इसे शेयर और लाइक करें। इसी तरह और भी लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;