ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, पंचक हर महीने आता है, क्योंकि चंद्रमा लगभग ढाई दिनों में एक राशि को पार करता है और इस प्रकार दो राशियों कुंभ और मीन को पार करने में उसे लगभग पांच दिन लगते हैं। इसलिए, हर चंद्र मास में लगभग 5 दिनों का पंचक लगता है। आमतौर पर पंचक को शुभ नहीं माना जाता है और दिन के हिसाब से लगने वाले पंचक का भी विशेष महत्व है। अब ऐसे में इस दौरान कुछ ऐसी चीजें हैं। जिनका दान भूलकर भी नहीं करना चाहिए। आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।
पंचक में न करें लोहे का सामान दान
पंचक में लोहे का सामान भूलकर भी नहीं करना चाहिए। इसे शुभ नहीं माना जाता है। बता दें, ज्योतिष शास्त्र में लोहे का संबंध शनिदेव से माना गया है और पंचक के पांच दिनों की अवधि नकारात्मकता का कारक मानी जाती है। इसलिए इस दौरन अगर लोहे का दान किया जाए तो व्यक्ति के शनि के अशुभ प्रभावों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए इन पांच दिनों में लोहे का दान न करें।
इसे जरूर पढ़ें - May Panchak 2025: मई माह पर पड़ने वाले पंचक से पहले जरूर खरीदें ये 3 चीजें, आर्थिक स्थिति रहेगी मजबूत
पंचक में न करें लकड़ी का दान
पंचक में लकड़ी का दान करने की भी मनाही है। वहीं मई माह में पड़ने वाला पंचक मंगलवार के दिन से आरंभ हो रहा है। इसलिए इसे अग्नि पंचक कहा जाता है। इस दौरान लकड़ी का दान करने से आग लगने की खतरा रहती है। इसलिए पंचक के पांच दिनों में लकड़ी का दान करने से बचें। इतना ही नहीं, लकड़ी का दान करने से व्यक्ति के काम में रुकावटें भी आ सकती है और स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का भी सामना करना पड़ सकता है।
पंचक में न करें बासी खाना का दान
अगर आप बासी खाने का दान करते हैं तो इसे भूलकर भी न करें। आपको बता दें, पंचक के पांच दिन अशुभ होते हैं और इस दौरान बासी खाने का दान करने से घर में दरिद्रता आ सकती है। इसलिए बासी खाने का दान न करें। साथ ही मां अन्नपूर्णा भी नाराज हो सकती है। इसके अलावा घर में आर्थिक तंगी बनी रहती है। इसलिए अगर आप दान कर रहे हैं तो ताजे खाने का ही दान करें।
इसे जरूर पढ़ें - Ekadashi Kab Hai 2025: इस साल मई में कब पड़ रही है मोहिनी एकादशी? जानें शुभ मुहूर्त और महत्व
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- HerZindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों