Maa Skandmata Aarti: संतान प्राप्ति के लिए नवरात्रि के पांचवें दिन जरूर करें मां स्कंदमाता की आरती

मां स्कंदमाता की आरती करने से संतान से जुड़ी कोई भी पीड़ा दूर हो जाती है। जिन लोगों को संतान सुख की प्राप्ति में बाधा रही है उन्हें मां स्कंदमाता की पूजा अवश्य करनी चाहिए।  

maa skandamata ki aarti ke lyrics
maa skandamata ki aarti ke lyrics

Maa Skandamata Aarti: चैत्र नवरात्रि के पांचवे दिन मां स्कंदमाता की पूजा का विधान है। मां स्कंदमाता कार्तिकेय की माता हैं और कार्तिकेय का एक नाम स्कंद भी है। इसी कारण से मां दुर्गा के पांचवे स्वरूप को स्कंदमाता कहा जाता है। मां स्कंदमाता की पूजा करने से संतान सुख की प्राप्ति होती है और संतान से जुड़ी समस्त परेशानियां दूर हो जाती हैं। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं मां स्कंदमाता की आरती और उससे मिलने वाले लाभों के बारे में विस्तार से।

मां स्कंदमाता की आरती

maa skandmata aarti lyrics

जय तेरी हो स्कंद माता। पांचवां नाम तुम्हारा आता॥

सबके मन की जानन हारी। जग जननी सबकी महतारी॥

तेरी जोत जलाता रहू मैं। हरदम तुझे ध्याता रहू मै॥

कई नामों से तुझे पुकारा। मुझे एक है तेरा सहारा॥

यह भी पढ़ें:Chaitra Navratri Bhog 2024: चैत्र नवरात्रि के नौ दिन लगाएं मां दुर्गा की इन प्रिय चीजों का भोग

कही पहाडो पर है डेरा। कई शहरों में तेरा बसेरा॥

हर मंदिर में तेरे नजारे। गुण गाए तेरे भक्त प्यारे॥

भक्ति अपनी मुझे दिला दो। शक्ति मेरी बिगड़ी बना दो॥

इंद्र आदि देवता मिल सारे। करे पुकार तुम्हारे द्वारे॥

दुष्ट दैत्य जब चढ़ कर आए। तू ही खंडा हाथ उठाए॥

दासों को सदा बचाने आयी। भक्त की आस पुजाने आयी॥

मां स्कंदमाता की आरती के लाभ

maa skandamata aarti

मां स्कंदमाता सूर्यमंडल की अधिष्ठात्री देवी हैं। ऐसे में जो भी मां स्कंदमाता की पूजा करता है उसके जीवन से अंधकार हमेशा के लिए दूर हो जाता है। उसके जीवन के साथ-साथ उसके भाग्य, शरीर और मस्तक में भी तेज विद्यमान होता है।

यह भी पढ़ें:Chaitra Navratri Shubh Rang 2024: नवरात्रि के नौ दिनों में पहनें इन विशेष रंगों के कपड़े, माता दुर्गा की होगी कृपा

मां स्कंदमाता की आरती करने से संतान से जुड़ी कोई भी पीड़ा दूर हो जाती है। जिन लोगों को संतान सुख की प्राप्ति में बाधा रही है या जिन लोगों की संतान के जीवन में बहुत कष्ट या संघर्ष लिखे हैं। उन्हें मां स्कंदमाता की पूजा अवश्य करनी चाहिए।

मां स्कंदमाता की पूजा एवं व्रत पालन से माताओं को भी तेजस्वी व्यक्तित्व की प्राप्ति होती है। मां स्कंदमाता की पूजा करने से संतान को सौभग्य की प्राप्ति होती है और जीवन में तरक्की के नए मार्ग भी खुलते हैं।

आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से चैत्र नवरात्रि के पांचवे दिन मां स्कंदमाता की आरती और आरती से मिलने वाले लाभों के बारे में जान सकते हैं। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP