How To Hide Damp Stains: सीलन के धब्बों से हैं परेशान? ये होम डेकोर हैक्स बनाएंगे दीवारों को फिर से नया जैसा

दीवारों पर सीलन के दाग-धब्बों से हैं परेशान? जानें कुछ आसान और सस्ते होम डेकोर हैक्स, जो बिना पेंट कराए दीवारों को फिर से नया और सुंदर बना देंगे।
image
image

दीवारों पर सीलन आना और उसके बाद दाग पड़ जाना बहुत ही आम बात है। वैसे तो इसका सबसे आसान तरीका है कि आप अपने घर में व्‍हाइटवॉश करवा लें, मगर हर बार यह भी संभव नहीं हो सकता है। ऐसे में सबसे ज्‍यादा जरूरी है कि सीलन के दाग को आप किसी तरह छुपा कर अपने घर के इंटीरियर को खराब लगने से बचा लें। बहुत कम लोगों को ही पता होगा कि आप कुछ डेकोरेशन टिप्‍स की मदद से ऐसा कर सकती हैं। अगर आप भी सीलन से परेशान हैं और सीलन के दाग आपके घर की खूबसूरती को बिगाड़ रहे हैं, तो हम आपको सीलन के दाग-धब्‍बों को छुपाने के सबसे आसान तरीके बताने जा रहे हैं।

सीलन के दाग-धब्‍बों को छुपाने के लिए 5 डेकोरेशन टिप्‍स

सीलन के दाग को मिटाना आसान नहीं है। खासतौर पर अगर यह कमरे की दीवार पर हो। कई बार तो सीलन के कारण दीवार का रंग बदल जाता है, तो कई बार पेंट पपड़ी बनकर उखड़ने लगता है। अगर आप भी तुरंत व्‍हाइट वॉश नहीं करा सकती हैं, तो यह डेकोरेशन टिप्‍स आपके लिए बहुत काम के साबित हो सकते हैं-

वॉलपेपर लगा लें

बाजार में आपको एक से बढ़कर एक सुंदर वॉलपेपर मिल जाएंगे। हालांकि, हम आपको यह सलाह तो नहीं देंगे कि आप बहुत महंगा वॉलपेपर सीलन वाली दीवारों पर लगाएं। मगर सीलन को छुपाने के लिए उस वॉल को पहले रेगमार्ग से खुरच लें और फिर उस पर प्राइमर लगाकर वॉल पेपर चिपकाएं। कुछ नहीं तो 1-2 साल के लिए आपका घर नया जैसा लगने लगेगा।

wall decoration to hide damp stains

वॉल आर्ट से सीलन को छुपाएं

अगर आपको पेंटिंग आती है, तो आप वॉल आर्ट का सहारा लेकर सीलन के भद्दे दाग-धब्‍बों को खूबसूरत बना सकती हैं। आप सीलन वाली जगह पर कोई भी पेंटिंग करें और रंगों की मदद से सीलन के दाग को छुपा लें। हां, यह काम आप उस दीवार पर नहीं कर सकती हैं, जहां पर पपड़ी उखड़ रही है।

टाइल्‍स लगवाएं

अगर दीवार पर नीचे की ओर सीलन आ रही है, तो आप खूबसूरत टाइल्‍स की मदद से उस वॉल को डेकोरेट कर सकती हैं। हां, यह थोड़ा महंगा तरीका है, मगर आप एक बार कमरे में टाइल्‍स लगवाने के बाद काफी समय के लिए रूम को रिपेयर कराने से बच जाएंगी।

पेंटिंग लगाएं

अगर कमरे की दीवार ऐसी जगह से सीलन खा रही है, जहां पर आप कोई वॉल डेकोरेटिवी पीस या पेंटिंग से उसे ढक सकती हैं, तो यह सस्‍ता और अच्‍छा तरीका है। आप किसी भी खूबसूरती पेंटिंग की मदद से यह काम कर सकती हैं।

cheap ways to cover damp wall stains

ऑयल पेंट का करे इस्‍तेमला

अगर आपको कमरे की दीवार सीलन की वजह से बहुत ज्‍यादा भद्दी लग रही है, तो आप खुद ही उस पर ऑयल पेंट कर सकती हैं। इसके लिए आपकेा सीलन वाली दीवार की पपड़ी को रिमूव करना होगा और फिर आप उस दीवार पर प्राइमर लगाकर आप ऑयल पेंट के लगभग दो कोट मार लें।

इसे जरूर पढ़ें-काम का है यह 1 नुस्खा! कमरे में हो रही सीलन की बदबू नहीं करेगी परेशान, अगर पॉलिथीन में डालकर रखती हैं ये 2 चीजें

तो आप ऊपर बताए गए टिप्‍स की मदद से कुछ वक्‍त के लिए सीलन के दाग-धब्‍बों से छुटकारा पा सकती हैं और अपने घर को नया जैसा बना सकती हैं। अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे शेयर और लाइक करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP