भारतीय परंपराओं और मान्यताओं में नींबू-मिर्च का विशेष महत्व बताया गया है। अक्सर आपने लोगों को घर या दुकान के बाहर नींबू और मिर्च लटकाए हुए देखा होगा। यही नहीं कुछ लोग अपने वाहन के पीछे भी नींबू और मिर्च लटकाते हैं। ऐसा कहा जाता है कि यह किसी भी तरह की नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने का एक आसान तरीका है। ज्योतिष में ऐसी मान्यता है कि यह आपको किसी भी तरह की बुरी नजर बचाने में मदद करता है। ऐसा भी कहा जाता है कि जब घर, दुकान या वाहन से बुरी नजर दूर हो जाती है तब लोग इस नींबू और नमक को दूर फेंक देते हैं। यही नहीं कई बार लोग चौराहे पर भी इस तरह की सामन को रख देते हैं जिससे उनकी बुरी ऊर्जा किसी ऐसे व्यक्ति के ऊपर चली जाए जो भी उस स्थान से निकले। ऐसे में अगर कभी आप भी इस तरह के नींबू और मिर्च पर पैर रख देती हैं, तो ये आपके ऊपर भी बुरा असर कर सकता है। ज्योतिषाचार्य डॉ आरती दहिया बताती हैं कि यदि आप किसी भी वजह से ऐसी किसी वास्तु पर पैर रख देती हैं तो इसके असर को ख़त्म करने के लिए आपको घर आते ही कुछ आसान उपायों को आजमाना चाहिए। आइए जानें उन आसान उपायों के बारे में -
घर पहुंचते ही नमक के पानी से हाथ-पैर धोएं
यदि आप राह चलते हुए कहीं भी जैसे चौराहे पर नींबू मिर्च पर पैर रख देती हैं तो आपको सबसे आसान और पहला उपाय यह करना चाहिए कि घर में प्रवेश करने से पहले नमक मिले पानी से अपने हाथ और पैर धो लें। नमक को नकारात्मक ऊर्जा को सोखने वाला माना जाता है। इससे नींबू और मिर्च पर पैर पड़ने से जुड़े किसी भी तरह के दोष का असर कम हो जाता है।
गंगाजल से स्नान करें
अगर राह चलते हुए नींबू-मिर्च पर पैर पड़ जाए, तो घर आने के तुरंत बाद ही स्नान करना जरूरी है। ऐसे में आप नहाने के पानी में गंगाजल की कुछ बूंदें मिला लें और उसी पानी से स्नान करें। गंगाजल में किसी भी तरह की नकारात्मक ऊर्जा के प्रभाव को कम करने की क्षमता होती है। यही नहीं गंगाजल को पवित्र और शुद्ध करने वाला माना गया है। इसके प्रयोग से न केवल शरीर शुद्ध होता है, बल्कि नकारात्मक ऊर्जा भी खत्म हो जाती है।
हनुमान चालीसा का पाठ करें
नींबू-मिर्च का सीधा संबंध नजर दोष और नकारात्मक शक्तियों से है। ऐसे में आपको हनुमान जी की आराधना करने की सलाह दी जाती है और इसे ही सबसे प्रभावी उपाय माना जाता है। यदि आपका पैर किसी वजह से रास्ते में पड़े नींबू मिर्च पर पड़ जाए तो घर आकर श्रद्धा भाव से हनुमान चालीसा का पाठ करें। इससे बुरी शक्तियों का प्रभाव समाप्त होता है और मानसिक शांति मिलती है।
अगर आप भी राह चलते कभी नींबू और मिर्च पर पैर रख देती हैं तो इसके किसी भी नकारात्मक प्रभाव को कम करने के लिए यहां बताए उपायों को आजमाने की सलाह दी जाती है।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Images: freepik. com
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों