मांग में कहां तक भरना चाहिए सिंदूर?

हिंदू धर्म में सुहागिन स्त्रियों के लिए सिंदूर का बहुत महत्व है। लेकिन क्या आपको पता है कि एक सुहागन को अपने मांग में सिंदूर कहां तक भरना चाहिए।

 
Why is sindoor considered so important in Indian marriages

सिंदूर एक सुहागन महिला की पहचान है, यह महज एक श्रृंगार नहीं बल्कि 16 श्रृंगार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। सिंदूर के बिना सोलह श्रृंगार और शादी अधूरी मानी जाती है। विवाह के सभी रस्मों के बीच दूल्हा, दुल्हन के मांग में नाक से लेकर पूरे मांग तक सिंदूर भरकर सिंदूरदान करते हैं। अलग-अलग क्षेत्रों में सिंदूर दान की अलग विधि है। भले ही सभी जगह सिंदूर भरने की अलग विधि हो लेकिन इसका महत्व हर कहीं एक ही है। यह तो रही सिंदूर के बारे में सामान्य जानकारी, जिसके बारे में हर किसी को पता होगा। लेकिन क्या आपको पता है कि एक सुहागन को अपनी मांग में कहां तक सिंदूर भरना चाहिए, सिंदूर भरने का सही नियम क्या है? यदि नहीं तो चलिए जानते हैं हम अपने एस्ट्रो एक्सपर्ट शिवम पाठक से।

मांग में सिंदूर कहां तक भरना चाहिए?

Where is the position of sindoor in maang

आज के समय में बाहर काम पर जाने वाली महिलाओं से लेकर घर पर एक गृहिणी के तौर पर काम करने वाली ज्यादातर महिलाएं अपने पूरे मांग में सिंदूर नहीं भरती हैं। बता दें कि आजकल लोग नारंगी और लाल रंग के सिंदूर के बजाए लिक्विड सिंदूर का उपयोगकरती हैं। समय के साथ-साथ बहुत सी चीजों में बदलाव हुआ है उन्हीं में से एक है सिंदूर लगाने का तरीका भी है। आज की महिलाओं के सिंदूर लगाने के तरीकों को देखते हुए हमने अपने एस्ट्रो एक्सपर्ट शिवम पाठक से पुछा कि सिंदूर लगाने का सही तरीका और मांग में कहां तक सिंदूर भरना चाहिए। इसपर पंडित जी ने बताया कि सिंदूर एक सुहागन का सौभाग्य है ऐसे में इसे अपने मांग में अच्छे से भरना चाहिए। यानी आप अपने सीधे मांग में अच्छे से सिंदूर भरें, यह आपके सौभाग्य और आपके पति की तरक्की को बढ़ाता है। सिंदूर लगाने का सौभाग्य हर किसी को नहीं होता है इसलिए इसका सम्मान करना चाहिए।

बड़ी-बड़ी सेलिब्रिटी भी भरती हैं मांग

Where do you put sindoor on your forehead

मांग भरने का चलन आज भी बड़े-बड़े सेलिब्रिटी में बरकरार है। कोई भी खास पर्व, तीज, त्योहार हो बॉलीवुड की सेलिब्रिटी अपनी मांग में पूरा सिंदूर भरती हैं। इन बड़ी सेलिब्रिटी में शामिल हैं, काजोल, रानी मुखर्जी, प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण, ऐश्वर्या राय और अनुष्का शर्मा समेत और दूसरी फिल्म स्टार्स करवा चौथ, दुर्गा पूजा और दूसरे व्रत त्योहार के अवसर पर अपने मांग में अच्छे से सिंदूर भरती हैं। शास्त्रों के अनुसार सभी सुहागन महिलाओं को अपने पूरे मांग में सिंदूर भरना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: जानें शादी में सिन्होरा का क्या है महत्व?

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP