जन्माष्टमी के दिन भूलकर भी न करें ये गलतियां भगवान श्री कृष्ण हो सकते हैं नाराज

इस साल जन्माष्टमी का त्योहार 16 अगस्त को मनाया जाएगा। भाद्रपद मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को श्री कृष्ण के जन्म के अवसर पर इस दिन भक्त उनकी पूजा करते हैं और व्रत रखते हैं। श्री कृष्ण की कृपा पाने के लिए, जन्माष्टमी के दिन क्या करना है क्या नहीं चलिए जानते हैं।  
Janmashtami puja rituals

जन्माष्टमी के दिन क्या करें

Janmashtami  dos and don'ts

  • जन्माष्टमी के दिन व्रत रखे हो या नहीं सुबह जल्दी स्नान करके लड्डू गोपाल की पूजा जरूर करें।
  • भगवान श्री कृष्ण के लिए उनके प्रिय चीजों का भोग तैयार करें।
  • तुलसी की माला बनाएं, लेकिन सूई धागा से छेद कर नहीं।
  • कान्हा का सुंदर श्रृंगार करें और उन्हें झूला झुलाएं।
  • गरीबों को दान दें, प्रसाद बनाकर बच्चों को भोग बांटे।
  • पूजा से पहले मंदिर की साफ-सफाई करें और गंगाजल से शुद्ध करें।

जन्माष्टमी के दिन क्या नहीं करें

Janmashtami celebration guidelines

  • जन्माष्टमी पर यदि व्रत रखते हैं, तो उसका पालन करना अत्यंत महत्वपूर्ण है। यदि आप व्रत कर रहे हैं, तो उसके नियमों का पालन पूरी तरह से करें।
  • जन्माष्टमी की रात को भोजन करना या सोना गलत माना जाता है। विशेष रूप से रात्रि 12 बजे के बाद भोजन करने से बचें।
  • जन्माष्टमी के दिन मांसाहार, तामसिक और राजसिक भोजन का सेवन न करें, इसके अलावा यदि आप कोई नशा करते हैं, तो वह भी करने से बचें। इस दिन केवल सात्विक भोजन और फलाहार का सेवन करें।
  • जन्माष्टमी के इस पावन दिन पर किसी भी प्रकार का झगड़ा या विवाद नहीं करना चाहिए, शांति और सौहार्द बनाए रखें।
  • मंदिर या घर की स्वच्छता बनाए रखें, गंदगी और अशुद्धता से बचें। पूजा-पाठ के दौरान शुद्ध कपड़े पहने और पूजा के लिए भी शुद्ध और पवित्र चीजों का इस्तेमाल करें।
  • बच्चों पर हाथ ना उठाएं और बड़ों का अपमान न करें, इससे भगवान नाराज होते हैं और व्रत पर इसका गलत प्रभाव पड़ता है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP