हिंदू धर्म में हरियाली अमावस्या का विशेष महत्व है। वहीं हरियाली अमावस्या श्रावण मास की अमावस्या तिथि को मनाई जाती है। हरियाली अमावस्या का संबंध पितरों से माना गया है। साथ ही इस दिन दान-पुण्य करने का भी विधान है। इस दिन भगवान शिव और देवी पार्वती की पूजा का भी विशेष विधान है। आपको बता दें, दिन पितरों की आत्मा की शांति के लिए तर्पण, पिंडदान करने का भी विधान है। इतना ही नहीं, इस दिन पीपल के पेड़ की पूजा-अर्चना करने का भी विशेष महत्व है। आइए इस लेख विस्तार से ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से हरियाली अमावस्या के दिन पीपल के पेड़ की पूजा-अर्चना करने के महत्व के बारे में विस्तार से जानते हैं।
हरियाली अमावस्या के दिन पीपल की पूजा सूर्योदय से पूर्व या सूर्योदय के तुरंत बाद करना शुभ माना जाता है।
सूर्यास्त के बाद पीपल के पेड़ को छूना या उसकी पूजा करना वर्जित माना जाता है। कहा जाता है कि शाम को पीपल पर दरिद्रा का वास होता है।
विवाहित महिलाएं अपनी पति की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि के लिए पूजा कर सकती हैं।
इस बात का ध्यान रखें सूर्यास्त के बाद जल चढ़ाकर परिक्रमा जरूर लगाएं।
यह विडियो भी देखें
इसे जरूर पढ़ें - हरियाली अमावस्या कब है, जानें पूजा के साथ स्नान-दान का मुहूर्त और महत्व
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, पीपल की पूजा से शनि दोष, पितृ दोष और अन्य ग्रहों के अशुभ प्रभाव कम होते हैं। हरियाली अमावस्या के दिन पीपल की परिक्रमा और पूजा से ये दोष शांत होते हैं। ऐसी मान्यता है कि पीपल में देवी लक्ष्मी का वास होता है। हरियाली अमावस्या पर पीपल की पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है और धन-धान्य की वृद्धि होती है।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- HerZindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।