सनातन धर्म में हनुमान जयंती का व्रत सभी दुखों और ग्रह दोषों से छुटकारा दिलाने में मदद करता है। यह व्रत सभी जातकों के लिए बेहद शुभ फलदायी साबित हो सकता है। आपको बता दें, भगवान हनुमान को असीम शक्ति और साहस का स्वामी माना जाता है। उनकी पूजा करने से भक्तों को शक्ति, साहस और नकारात्मक ऊर्जाओं से सुरक्षा मिलती है। इतना ही नहीं, हनुमान जी को संकटमोचन भी कहा जाता है, जिसका अर्थ है संकटों को हरने वाला। ऐसा माना जाता है कि उनकी पूजा करने से जीवन की सभी बाधाएं और परेशानियां दूर हो जाती हैं। अब ऐसे में अगर आपकी कोई मनोकामना है, जिसे आप पूरी करना चाहते हैं को हनुमान जयंती के दिन कलावा की बत्ती का दीपक जलाना बेहद शुभ माना जाता है। आइए इस लेख में विस्तार से ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से जानते हैं।
हनुमान जयंती के दिन जलाएं कलावा की बत्ती का दीपक
ज्योतिष शास्त्र में कलावा से बनी बत्ती का दीपक जलाना मनोकामना सिद्धि के लिए उत्तम माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि अगर आपकी कोई मनोकामना है, जिसे आप पूरी करना चाहते हैं तो हनुमान जयंती के दिन प्रदोष काल में यानी कि शाम के समय कलावा की बत्ती बनाएं और बत्ती को बनाने के दौरान अपनी मनोकामना जरूर बोलें और जब बत्ती पूरी तरह से बन जाए तो इस कलावा वाली बत्ती को हनुमान जी की पूजा-अर्चना करने के दौरान उनके सामने जलाएं और हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य करें। ऐसी मान्यता है कि कलावे वाली बत्ती जलाने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी हो सकती है और सभी संकटों से भी छुटकारा मिल सकता है।
कलावा वाली दीपक जलाने के दौरान इन नियमों का करें पालन
- हनुमान जी के सामने दीपक जलाने के लिए कलावा यानी कि लाल रंग की बाती का उपयोग करना शुभ माना जाता है।
- आप हनुमान जी की पूजा में सरसो तेल के अलावा चमेली के तेल का दीपक भी जला सकते हैं।
- दीपक को पूर्व दिशा की ओर मुख करके जलाना शुभ माना जाता है।
- यदि हनुमान जी की मूर्ति दक्षिण मुखी है, तो यह और शुभ माना जाता है।
- वास्तु शास्त्र के अनुसार, इस बात का विशेष ध्यान रखें कि दीपक की लौ दक्षिण दिशा में नहीं होनी चाहिए, क्योंकि इसे यमराज की दिशा माना जाता है और इससे धन हानि हो सकती है।
इसे जरूर पढ़ें - क्या वाकई अविवाहित कन्या द्वारा हनुमान जी की पूजा करने से विवाह में होती है देरी?
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- HerZindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों