Hanuman Janmotsav 2025: हनुमान जी की सबसे शक्तिशाली चौपाई कौन सी है? जानें कारण

हनुमान जी को प्रसन्न करने का सबसे सरल उपाय है हनुमान चालीसा का पाठ, लेकिन क्या आप जानते हैं कि संपूर्ण हनुमान चालीसा में जितनी दिव्यता है उससे कही ज्यादा चमत्कारी है इसी हनुमान चालीसा में आने वाली एक चौपाई।
most powerful verses of hanuman chalisa

हनुमान जी को संकटमोचन और भक्तवत्सल कहा जाता है। मान्यता है कि हनुमान जी इतने सरल हैं कि किसी भी व्यक्ति ने अगर सिर्फ एक बार भी पूर्ण श्रद्धा से हनुमान जी का नाम पुकारने के बदले श्री राम का नाम पुकार लिया तो उस व्यक्ति पर हनुमत कृपा होना तय है। हनुमान जी की पूजा करने से व्यक्ति के मन का भय दूर हो जाता है, नकारात्मक ऊर्जाएं परेशान नहीं कर पाती हैं, जीवन के संकटों से मुक्ति मिलती है और शुभता का जीवन एवं घर में आगमन होता है।

वहीं, ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बतायाकि हनुमान जी को प्रसन्न करने का सबसे सरल उपाय है हनुमान चालीसा का पाठ, लेकिन क्या आप जानते हैं कि संपूर्ण हनुमान चालीसा में जितनी दिव्यता है उससे कही ज्यादा चमत्कारी है इसी हनुमान चालीसा में आने वाली एक चौपाई। अगर कोई व्यक्ति हनुमान चालीसा का पाठ किसी कारण से नहीं कर पाता है तो इस एक चौपाई का पाठ कर संपूर्ण हनुमान चालीसा के बराबर फल प्राप्त किया जा सकता है।

हनुमान जी की सबसे शक्तिशाली चौपाई

powerful mantra of hanuman

हनुमान जी सबसे शक्तिशाली चौपाई है: नासे रोग हरे सब पीरा। जो सुमिरे हनुमत बलबीरा।। इस चौपाई का अर्थ है कि जो भी कोई व्यक्ति सुबह-शाम निरंतर हनुमान जी के नाम का जाप करता है उस व्यक्ति के रोग, दोष, सारी पीड़ाएं हनुमान हर लेते हैं। इस चौपाई को अगर कोई व्यक्ति रोजाना मात्र 11 बार भी पूर्ण श्रद्धा से जपे तो इससे उस व्यक्ति को स्वास्थ्य लाभ होगा और बीमारी पैदा करने वाले दोष भी दूर हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें:क्या वाकई अविवाहित कन्या द्वारा हनुमान जी की पूजा करने से विवाह में होती है देरी?

शास्त्रों में इस बात का उल्लेख मिलता है कि बिना स्वस्थ शरीर के व्यक्ति कुछ भी नहीं कर सकता है, यहां तक कि भजन करना भी किसी के लिए तभी संभव है जब वो स्वस्थ हो। ऐसे में निरोगी शरीर और आरोग्य प्राप्ति के लिए हनुमान चालीसा की इस चौपाई का पाठ करना बेहद सिद्धकर हो सकता है। हनुमान चालीसा की इस चौपाई का पाठ अगर 7 मंगलवार तक संकल्प के साथ किया जाए तो इससे स्वास्थ्य लाभ दिखने लगता है।

hanuman ji ki chaupai

इस चौपाई का जाप रोजाना प्रातःकाल या संध्या समय करना शुभ माना जाता है। जाप करने से पहले स्नान करके स्वच्छ वस्त्र धारण करें और शांत मन से हनुमान जी की प्रतिमा या चित्र के सामने दीप जलाकर बैठें। जाप करते समय श्रद्धा और विश्वास बनाए रखें और मन को एकाग्र करें। यह चौपाई 11, 21, 51 या 108 बार जपना अत्यंत लाभकारी होता है। शनिवार के दिन इस चौपाई का जाप करने से शनि कष्ट भी दूर होता है।

यह भी पढ़ें:Mantra Ki Shakti: हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए कौन-से राम मंत्र का जाप करें?

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP