Chhoti Diwali 2023: छोटी दिवाली पर चौराहा क्यों नहीं पार करना चाहिए?

धनतेरस के बाद छोटी दिवाली मनाई जाती है। छोटी दिवाली को नरक चतुर्दशी भी कहा जाता है। छोटी दिवाली के पर्व से जुड़ी कई मान्यताएं हैं जो रोचक हैं।  

why we should not cross intersection astrology in hindi

Astro Significance: दिवाली का पर्व पांच दिनों का होता है। इसलिए इसे महापर्व के नाम से भी जाना जाता है।

दिवाली की शुरुआत धनतेरस से होकर भाईदूज पर खत्म होती है। धनतेरस के बाद छोटी दिवाली मनाई जाती है।

छोटी दिवाली को नरक चतुर्दशी भी कहा जाता है। छोटी दिवाली के पर्व से जुड़ी कई मान्यताएं हैं जो रोचक हैं।

ऐसी ही एक मान्यता है कि छोटी दिवाली के दिन चौराहा पार नहीं करना चाहिए यानि कि लांघना नहीं चाहिए।

ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि क्या है चौराहे की इस मान्यता के पीछे का ज्योतिषीय सत्य।

छोटी दिवाली 2023 क्या है चौराहे का ज्योतिष महत्व (Chhoti Diwali 2023 What Is Astrological Significance Of Crossroad)

chhoti diwali pr chauraha par kyu nahi jate

  • ऐसा माना जाता है कि छोटी दिवाली पर यमराज पृथ्वी की यात्र पर निकलते हैं।
  • वह हर व्यक्ति के मृत्यु का समय निश्चित करने के लिए चौराहे पर खड़े होते हैं।
  • चौराहे चारों दिशाओं को जोड़ता है और इस स्थान से ऊर्जा का संचार होता है।
  • यही कारण है कि यमराज (कैसे बने यमराज मृत्यु के देवता) छोटी दिवाली के दिन चौराहे का स्थान ही चुनते हैं।
  • इसलिए शास्त्रों में छोटी दिवाली के दिन चौराहे का बहुत महत्व माना जाता है।

छोटी दिवाली 2023 क्यों नहीं पार करना चाहिए चौराहा (Chhoti Diwali 2023 Why Intersection Should Not Be Crossed?)

chhoti diwali pr chauraha paar kyu nahi karte

  • जहां चौराहे पर यमराज होते हैं तो वहीं, नकारात्मकता का संचार भी होता है।
  • खास तौर पर त्यौहारों पर चौराहे पर नकारात्मक ऊर्जा (नकारात्मक ऊर्जा हटाने के उपाय) ज्यादा जन्म लेती है।
  • यही कारण है कि लोग त्यौहारों पर चौराहे पर तरह-तरह के उपाय करते हैं।
  • साथ ही, मान्यता है कि चौराहे पर छोटी दिवाली के दिन चौराहा देवी होती हैं।
  • ऐसे में नकारात्मक ऊर्जा से बचने के लिए छोटी दिवाली पर चौराहा न लांघें।
  • इसके अलावा, चौराहा देवी के स्थापित होने के कारण भी ऐसा करने से बचें।
  • चौराहा लांघना चौराहा देवी पर पैर रख अपमान करने जैसा माना जाता है।

अगर आपके घर के आसपास भी चौराहा है तो उसे पार करने से बचें और साथ ही हमारे इस लेख के माध्यम से जानें कि आखिर क्यों छोटी दिवाली विशेष तौर पर चौराहा पार करने की मनाही होती है। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: herzindagi, freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP