ganesh chaturthi ke upay

गणेश चतुर्थी के दौरान घर के मंदिर में रखें दूर्वा, सारे विघ्न हर लेंगे गणपति

गणेश चतुर्थी का आरंभ इस साल 27 अगस्त से हो रहा है, ऐसे में इस पर्व के दौरान घर के मंदिर में अगर आप दूर्वा लाकर रख दें तो इससे आपको कई लाभ मिल सकते हैं।  
Editorial
Updated:- 2025-08-26, 18:21 IST

गणेश चतुर्थी को भगवान गणेश के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। यह पर्व ज्ञान, बुद्धि और समृद्धि के देवता माने जाने वाले गणेश जी को समर्पित है। इस साल गणेश चतुर्थी का पर्व 27 अगस्त, बुधवार को मनाया जाएगा। हालांकि चतुर्थी तिथि 26 अगस्त को दोपहर 01:54 बजे शुरू होकर 27 अगस्त को दोपहर 03:44 बजे समाप्त होगी। मगर उदया तिथि के अनुसार, बाप्पा का आगमन घरों में 27 अगस्त को होगा।

गणेश चतुर्थी के दौरान भक्त अपने घरों और पंडालों में गणेश जी की मूर्ति स्थापित कर 10 दिनों तक उनकी पूजा-अर्चना करते हैं और फिर अनंत चतुर्दशी के दिन विसर्जन करते हैं। इसी कड़ी में वृंदावन के ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि गणेश चतुर्थी के दौरान ज्योतिष उपाय करना भी लाभकारी सिद्ध हो सकता है। ऐसे में इन 10 दिनों में अगर घर के मंदिर में दूर्वा रखी जाए तो इससे जहां एक ओर श्री गणेश की कृपा होगी तो वहीं, अन्य कई लाभ भी मिलेंगे।

गणेश चतुर्थी के दौरान मंदिर में दूर्वा रखने से क्या होगा?

गणेश चतुर्थी के दौरान दूर्वा को घर के मंदिर में रखना बहुत शुभ माना जाता है। ज्योतिष और धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, दूर्वा के बिना गणेश जी की पूजा अधूरी मानी जाती है। दूर्वा में भगवान गणेश की दिव्य ऊर्जा को आकर्षित करने की अद्भुत क्षमता होती है।

ganesh chaturthi pr durva ka totka

जब आप पूजा के दौरान दूर्वा को गणेश जी की प्रतिमा पर रखते हैं तो यह उस स्थान पर सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती है। ऐसा माना जाता है कि दूर्वा की तीन पत्तियां भगवान शिव, शक्ति और गणेश के तीन सिद्धांतों का प्रतिनिधित्व करती हैं।

यह भी पढ़ें: गणेश चतुर्थी पर जरूर करें ये 2 उपाय, दूर होंगी सारी बाधाएं

दूर्वा को मंदिर में गणेश चतुर्थी के दौरान रखने से ये तीनों शक्तियां एक साथ पूजा स्थल पर एकत्र होती हैं। भगवान गणेश को विघ्नहर्ता कहा जाता है, ऐसे में गणेश चतुर्थी के दौरान दूर्वा को मंदिर में रखने से आपके जीवन के सभी संकट दूर होने लग जाते हैं।

तिष शास्त्र के अनुसार, दूर्वा को घर के मंदिर में रखने से धन और समृद्धि आती है। यह नकारात्मक ऊर्जा को दूर कर घर में सकारात्मकता लाती है। मान्यता है कि अगर आप भगवान गणेश को 21 दूर्वा की गांठें चढ़ाते हैं तो आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होता है।

यह भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi Date 2025: 26 या 27 अगस्त कब मनाई जाएगी गणेश चतुर्थी? जानें तिथि, शुभ मुहूर्त और महत्व

दूर्वा को पवित्रता का प्रतीक माना जाता है। इसे पूजा में शामिल करने से मन और घर दोनों में शांति और सुकून महसूस होता है। वहीं, गणेश चतुर्थी के दौरान इसे मंदिर में रखने से परिवार के सदस्यों के बीच आपसी प्रेम बढ़ता है। पारिवारिक शांति बनी रहती है।

ganesh chaturthi pr durva ke upay

गणेश चतुर्थी से जुड़े अन्य लेख

Ganesh Chaturthi Date Ganesh Chaturthi Wishes Ganesh Ji Sthapana Vidhi Mantra Modak Recipe

Ganesh Chaturthi Puja Samagri List

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
गणेश चतुर्थी के दौरान कौन सा दीया जलाएं?
गणेश चतुर्थी के दौरान, भगवान गणेश की पूजा में अलसी के तेल का दीपक जलाना शुभ माना जाता है।  
क्या गणेश चतुर्थी के दौरान चंद्रमा के दर्शन करना सही है?
गणेश चतुर्थी के दौरान 10 दिनों तक चंद्रमा के दर्शन नहीं करने चाहिए। 
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;