Aja Ekadashi Puja Vidhi 2025: अजा एकादशी के दिन भगवान विष्णु की इस विधि से करें पूजा, जानें सामग्री की पूरी लिस्ट

हिंदू धर्म में सभी एकादशी का विशेष महत्व बताया गया है। अजा एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा पूरी विधि-विधान से की जाती है। आइए इस लेख में पूजा विधि और सामग्री के बारे में विस्तार से जानते हैं।   
Aja ekadashi  puja Vidhi and samagri list ()

अजा एकादशी के दिन की पूजा सामग्री जानें

1 - 2025-08-18T154317.117

  • विष्णु जी की तस्वीर
  • तांबे का कलश
  • लाल और पीले रंग के फूल
  • घी का दीपक
  • धूप
  • रोली
  • अक्षत
  • नैवेद्य
  • पवित्र धागा
  • पूजा की थाली

इसे जरूर पढ़ें -इसे भी पढ़ें: Aja Ekadashi 2025: 18 या 19 अगस्त कब है अजा एकादशी? जानें सही तारीख, शुभ मुहूर्त और महत्व

अजा एकादशी के दिन पूजा किस विधि से करें?

Aja ekadashi

  • अजा एकादशी के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें।
  • इसके बाद आप नए वस्त्र को धारण करें।
  • अब आपको पूजा स्थल पर साफ आसन को बिछाना है
  • दिन की शुरुआत में भगवान विष्णु का ध्यान करते हुए व्रत का संकल्प लें।
  • एक चौकी पर लाल कपड़ा बिछाकर भगवान विष्णु की तस्वीर को रखें।
  • भगवान के सामने घी का दीपक जलाएं।
  • भगवान विष्णु को फूल, फल, धूप, दीप, नैवेद्य आदि अर्पित करें और पूजा शुरू करें।
  • भगवान विष्णु के मंत्रों का जाप करें। जैसे- ओम नमो नारायणाय, श्री हरि विष्णु महाराज की जय
  • अजा एकादशी की कथा का श्रवण करें।
  • अगले दिन ब्राह्मण को दान देकर और भोजन करके व्रत का पारण करें।

इसे भी पढ़ें: एकादशी के दिन भगवान विष्णु को अपराजिता चढ़ाने से क्या होता है?

अजा एकादशी के दिन रखें इन खास बातों का ध्यान

cdbdeb shattila ekadashi  x

  • इस दिन पूरी तरह से शुद्ध रहें और पहनने के लिए पीले वस्त्र खरीदें।
  • यदि आप पूरा व्रत नहीं रख पा रहे हैं, तो फलहार खाकर अपने व्रत को पूरा करें।
  • इस दिन किसी भी बुरे विचार को मन में न लाएं।
  • कोशिश करें कि इस दिन आप अपने हाथों से दान दें।
  • किसी की निंदा या चर्चा न करें।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- HerZindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • क्या अजा एकादशी पर निर्जला व्रत रखना अनिवार्य है?

    नहीं, ऐसा जरूरी नहीं है। आपकी तबीयत ठीक नहीं है तो आप फलहार खाकर व्रत कर सकते हैं।
  • अजा एकादशी की पूजा में कौन सी सामग्री जरूरी होती है?

    इसमें विष्णु भगवान और माता लक्ष्मी के वस्त्र और श्रृंगार का सामान जरूरी होता है।