हिंदू धर्म में एकादशी की तिथि सबसे अहम होती है। इसकी महत्वता लोगों के जीवन में सबसे ज्यादा होती है। कई सारे लोग इस दिन भगवान विष्णु की पूजा के साथ-साथ व्रत भी रखते हैं। इसलिए पूरे साल में पड़ने वाली एकादशी का महत्व ही अलग होता है। इस बार अगस्त के महीने में अजा एकादशी पड़ रही है। लेकिन यह 18 या 19 में से किस दिन होगी। इसको लेकर लोगों को काफी कंफ्यूजन है। ऐसे में आप पंडित जन्मेश द्विवेदी जी से हमने इस अजा एकादशी की सही तारीख को जाना, ताकि आप और हम सही दिन पर पूजा पाठ कर सके। आर्टिकल में विस्तार से आपको पूरी जानकारी देते हैं।
अजा एकादशी की क्या है सही तारीख?
हिंदू पंचाग के अनुसार भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि 18 अगस्त को शाम के समय 5 बजकर 23 मिनट से आरंभ हो रही है और 19 अग्त दोपहर 3 बजकर 33 मिनट तक ही रहेगी। ऐसे में उदया तिथि में अजा एकादशी की पूजा और व्रत किया जाएगा। आपको भी इस तिथि का ध्यान रखकर ही पूजा अर्चना का लाभ मिलेगा।
अजा एकादशी शुभ मुहूर्त
आपको बता दें कि अजा एकादशी के दिन कई सारे शुभ मुहूर्त बन रहे हैं। इस दिन सिद्धि योग और शिववास योग दोनों ही साथ में बन रहे हैं। इसलिए यह व्रत लोगों के लिए लाभदायक होने वाला है। बस आपको पंडित जी के बताए गए तरीके से विधि नियमों का ध्यान रखकर पूजा अर्चना करनी होगी।
अजा एकादशी के व्रत का पारण कब कर सकते हैं?
अजा एकादशी का व्रत 19 अगस्त को रखा जाएगा। ऐसे में इसका पारण 20 अगस्त को सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर किया जाएगा। इसी समय पर आपको व्रत का पारण करना है, तभी यह पूरा माना जाएगा।
इसे भी पढ़ें: एकादशी के दिन भगवान विष्णु को अपराजिता चढ़ाने से क्या होता है?
अजा एकादशी का महत्व
अजा एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। ऐसे में जीवन में धन-धान्य और संपदा बनी रहती है, जो बेहद जरूरी होती है। इस दिन आप अपनी आर्थिक स्थिति को सही रखने के लिए भगवान विष्णु की पूजा कर सकती हैं। साथ ही, जीवन में आने वाली समस्याएं दूर होती हैं। इसलिए आप एकादशी का व्रत कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: कैसे होते हैं एकादशी पर जन्मे लोग? जानें नेचर से लेकर करियर तक सब कुछ
एकादशी का व्रत रखते समय पंडित जी से सही नियम की जानकारी भी लें, ताकि आपको किसी तरह की कोई समस्या न हो।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों