9/9/9: क्यों सितंबर की 9वीं तारीख पर यात्रा करना हो सकता है घातक? जानें क्या है भविष्यवाणी

9 सितंबर 2025 को लेकर ये भविष्यवाणी की गई है कि इस दिन यात्रा करना घातक हो सकता है क्योंकि इस दिन दुर्घटनाओं का योग बन रहा है। ऐसे में आइये जानते हैं इस भविष्यवाणी के पीछे का सच।
9 september 2025 astrology prediction

साल 2025 को लेकर कई भविष्यवाणियां की गई थीं जिनमें से अधिकतर सही साबित हुई। इन भविष्यवाणियों में अलग-अलग तरह की दुर्घटनाओं के होने के बारे में बताया गया था। ठीक ऐसे ही अब इस लिस्ट में एक और प्रेडिक्शन जुड़ गया है जो सितंबर की 9 तारीख को लेकर है। दरअसल, ऐसी भविष्यवाणी की गई है कि 9 सितंबर 2025 के दिन यात्रा के दौरान दुर्घटनाएं होने के संकेत हैं। यहां तक कि लोग अपनी जान भी गंवा सकते हैं। ऐसे में ये जानना बहुत जरूरी है कि क्या वाकई 9 सितंबर को कुछ बुरा होने वाला है और अगर ये सच है तो क्या है इसके पीछे का कारण? आइये जानते हैं वृंदावन के ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से 9-9-2025 से जुड़ी भविष्यवाणी का तर्क।

क्यों अशुभ है 9 सितंबर 2025 का दिन?

ज्योतिषीय गणना के अनुसार, 9 सितंबर 2025 को मंगल ग्रह का संबंध राहु से बनने का योग है। राहु को एक छाया ग्रह माना जाता है जो भ्रम, दुर्घटना और अप्रत्याशित घटनाओं का कारक है।

is travelling on 9 september 2025 inauspicious

जब मंगल और राहु का संयोग होता है तो इसे ज्योतिष में अंगारक योग कहा जाता है। यह योग बहुत ही उग्र माना जाता है जो दुर्घटनाओं, चोट और अचानक होने वाले नुकसान की आशंका को बढ़ाता है।

यह भी पढ़ें:23 सितंबर को मंगल गोचर से इन राशियों के शुरू होंगे बुरे दिन, डूब सकता है पैसा

इस दिन यह योग यात्रा के दौरान वाहन दुर्घटनाओं का कारण बन सकता है इसलिए इस दिन यात्रा न करने की सलाह दी जा रही है। वहीं, अंक ज्योतिष के नजरिये से भी इसके पीछे कारण मौजूद है।

अंक ज्योतिष के अनुसार, 9 अंक बहुत ही शक्तिशाली और उग्र होता है। जब यह अंक एक साथ तीन बार आता है यानी कि तारीख 9, महीना 9, साल 9 तो इसकी ऊर्जा कई गुना बढ़ जाती है।

अंक 9 मंगल का प्रतिनिधित्व करता है और मंगल अगर राहु के प्रभाव में हो बुरे परिणाम लेकर आता है। जिन लोगों की कुंडली में मंगल और राहु कमजोर होंगे उन्हें ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है।

is travelling on 9 september 2025 unlucky

इसके अलावा, जिन लोगों का नंबर 9 है फिर चाहे वह मूलांक के हिसाब से हो या फिर भाग्यांक के हिसाब से, उन्हें भी कोशिश करनी चहिये कि 9 सितंबर के दिन कहीं भी यात्रा न करें और भीड़-भाड़ से बचें।

यह भी पढ़ें:सितंबर का राहु गोचर बदल सकता है किस्मत, इन 3 राशियों को मिलेगा अपार धन लाभ

ज्योतिष गणना के अनुसार, ऐसा भी हो सकता है कि इस दिन आप पर नकारात्मक हावी हो जाए जिससे आप अनुचित फैसले ले लें और खुद का ही नुकसान कर लें। इन्हीं कारणों से इस दिन को अशुभ माना जा रहा है।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP