सावन में शिवलिंग ही नहीं, नंदी पर भी चढ़ाएं ये 4 चीजें... तभी शिव जी स्वीकार करेंगे पूजा

सावन के दौरान शिवलिंग पर अलग-अलग वस्तुएं अर्पित करने के साथ ही कुछ चीजें नंदी की प्रतिमा पर भी अर्पित करनी चाहिए। इससे भगवान शिव आपकी पूजा स्वीकार करते हैं।
what we should offer on nandi idol during sawan

सावन के महीने में भगवान शिव की पूजा के साथ-साथ उनके प्रिय भक्त और वाहन नंदी जी की पूजा का भी विशेष महत्व है। ऐसा माना जाता है कि नंदी जी ही भक्तों की प्रार्थनाओं और मनोकामनाओं को सीधे भगवान शिव तक पहुंचाते हैं। इसलिए, सावन में नंदी जी की पूजा करने से भगवान शिव जल्द प्रसन्न होते हैं और भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करते हैं। कई लोग नंदी जी के कान में अपनी इच्छाएं बोलते हैं क्योंकि ऐसी मान्यता है कि इससे उनकी बात शिव जी तक अवश्य पहुंचती है। नंदी जी को धर्म और निष्ठा का प्रतीक भी माना जाता है और उनकी पूजा करने से जीवन में सुख, शांति और समृद्धि आती है। इसी कड़ी में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि सावन के दौरान शिवलिंग पर अलग-अलग वस्तुएं अर्पित करने के साथ ही कुछ चीजें नंदी की प्रतिमा पर भी अर्पित करनी चाहिए। इससे भगवान शिव आपकी पूजा स्वीकार करते हैं।

सावन के दौरान नंदी को अर्पित करें दूर्वा घास

सावन के दौरान नंदी पर एक या कुछ दूर्वा घास नंदी जी की प्रतिमा पर अर्पित करें। दूर्वा घास अर्पित करने से लंबी और स्वस्थ आयु का आशीर्वाद मिलता है। यह शारीरिक कष्टों से मुक्ति दिलाता है और मानसिक शांति प्रदान करता है। दूर्वा घास भगवान गणेश को भी प्रिय है और इसे नंदी जी को चढ़ाने से गणेश जी की कृपा भी प्राप्त होती है जिससे रुके हुए कार्य पूरे होते हैं।

awan mein nandi ko kya chadhaya jata hai

सावन के दौरान नंदी को अर्पित करें गुड़ रोटी

सावन में नंदी जी को हरी मूंग गलाकर या गुड़ मिलाकर रोटी खिलाना शुभ माना जाता है। यह आप किसी मंदिर में नंदी की प्रतिमा को या किसी बैल को भी खिला सकते हैं। हरी मूंग या गुड़ के साथ रोटी खिलाने से धन संबंधी समस्याओं का समाधान होता है और आर्थिक स्थिति मजबूत होती है। इससे परिवार में सुख-शांति आती है और घर में खुशहाली का माहौल बनता है। यह उपाय गृह क्लेश से मुक्ति दिलाने में भी सहायक माना जाता है।

यह भी पढ़ें:सावन में 500 साल बाद बनने वाला ये योग खोलेगा धन के रास्ते, 3 राशियों को होगा लाभ

सावन के दौरान नंदी को अर्पित करें बेलपत्र

नंदी जी को बेलपत्र अर्पित करते समय ध्यान रखें कि बेलपत्र कहीं से भी कटा-फटा न हो और उसकी तीनों पत्तियां साबुत हों। आप बेलपत्र पर सफेद चंदन लगाकर भी नंदी जी को चढ़ा सकते हैं। कुछ मान्यताओं के अनुसार, पहला बेलपत्र नंदी जी के सिर पर रखा जाता है। बेलपत्र भगवान शिव को अत्यंत प्रिय है और नंदी जी को बेलपत्र अर्पित करने से भगवान शिव अति प्रसन्न होते हैं। इससे सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है, मनोकामनाएं पूरी होती हैं और जीवन में सकारात्मकता आती है। यह पापों को दूर करने और पुण्य कमाने में भी सहायक माना जाता है।

sawan mein nandi ko kya chadha sakte hain

सावन के दौरान नंदी को अर्पित करें दूध या जल

भगवान शिव के अभिषेक के बाद बचा हुआ जल या दूध नंदी जी के उस पैर पर अर्पित करें जो शिवलिंग की ओर बढ़ा होता है। आप नंदी जी को अलग से भी जल या दूध चढ़ा सकते हैं। नंदी जी को जल या दूध अर्पित करने से शारीरिक कष्ट दूर होते हैं और रोगों से मुक्ति मिलती है। यह उपाय खासकर उन लोगों के लिए फायदेमंद माना जाता है जो किसी बीमारी से जूझ रहे हों। इससे मानसिक शांति भी मिलती है और मन शुद्ध होता है।

यह भी पढ़ें:सावन माह के ब्रह्म मुहूर्त में करें ये 3 काम, घर में धन की कमी हो सकती है दूर

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image credit: herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • क्या घर में नंदी की प्रतिमा रख सकते हैं? 

    हां, घर में नंदी की प्रतिमा रख सकते हैं।
  • हर शिव मंदिर में नंदी क्यों विराजित हैं? 

    यह परंपरा भगवान शिव द्वारा नंदी को दिए गए वरदान के कारण है जिसके अनुसार जहां नंदी होंगे वहां भगवान शिव भी वास करेंगे।