घर के मुख्य द्वार पर कूड़ादान रखने से क्या होता है? पंडित जी से जानें

Where to keep dustbin according to Vastu: क्या आप घर के मुख्य द्वार पर कूड़ादान रखती हैं? क्या आप जानती हैं कि मुख्य द्वार पर कूड़ादान रखने से वास्तु पर क्या असर पड़ता है? अगर नहीं, तो आइए इस बारे में यहां पंडित जी से डिटेल में जानते हैं।
Can we keep dustbin in the entrance of a house

Can we keep dustbin in the entrance of a house:वास्तुशास्त्र में ऐसा माना जाता है कि घर में रखी हर चीज का असर आपकी जिंदगी पर सीधा-सीधा पड़ता है। वहीं, भूल से भी गलत डायरेक्शन में कोई चीज रख दें, तो उसका नकारात्मक असर पड़ सकता है। आज हम पूरे घर की नहीं, बल्कि मेन डोर यानी मुख्य द्वार की बात करने जा रहे हैं। जी हां, घर का मुख्य द्वार वह है जहां से सिर्फ लोग ही नहीं, बल्कि सकारात्मक ऊर्जा भी प्रवेश करती है और नकारात्मक ऊर्जा बाहर निकलती है। ऐसे में अगर घर के मुख्य द्वार के पास कूड़ादान रख दिया जाए, तो क्या होगा?

यह सवाल पहले शायद कभी गंभीरता से न सोचा हो, लेकिन घर के मुख्य द्वार पर कूड़ादान रखने का असर आपके घर की ऊर्जा, सुख-शांति और समृद्धि पर जरूर पड़ सकता है। जी हां, ऐसा हम नहीं बल्कि वास्तुशास्त्र और ज्योतिषास्त्र में माना जाता है। इस आर्टिकल में हम पंडित श्री राधेश्याम मिश्रा से जानेंगे कि मुख्य द्वार पर कूड़ादान रखने से क्या होता है और साथ ही जानेंगे कि घर के किस हिस्से में कूड़ादान रखा जा सकता है।

घर के दरवाजे पर कूड़ादान रखने से क्या होता है?

dustbin keeping in house

घर का मुख्य द्वार सिर्फ आने-जाने का रास्ता नहीं, बल्कि आपकी किस्मत का दरवाजा भी हो सकता है। यही वजह है कि पंडित जी का कहना है कि घर के मुख्य द्वार पर कूड़ादान रखना वास्तु और धर्म की नजर में शुभ नहीं होता है। पंडित जी का मानना है कि इसके नकारात्मक प्रभाव जीवन पर देखने को मिल सकते हैं। आइए, यहां जानते हैं कि घर के मुख्य द्वार पर कूड़ादान रखने से क्या-क्या असर पड़ सकता है।

इसे भी पढ़ें: घर में लगा केले का पेड़ सूखने का क्या है मतलब? पंडित जी से जानें

नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश

वास्तुशास्त्र में ऐसा माना जाता है कि अगर घर के मुख्य दरवाजे पर कूड़ादान रखा जाए तो यह नकारात्मक ऊर्जाओं को न्योता देता है। साथ ही सकारात्मक ऊर्जा को प्रवेश करने और उनके रास्ते में बाधा भी बनता है।

माता लक्ष्मी का अपमान

धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, मां लक्ष्मी स्वच्छ और पवित्र जगह पर वास करती हैं। ऐसे में अगर घर के दरवाजे पर ही गंदगी या कूड़ादान रखा जाए, तो माता लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं। माता लक्ष्मी के नाराज होने से घर में दरिद्रता का वास हो सकता है।

मानसिक तनाव

घर में प्रवेश करने से पहले ही अगर नजर कूड़ादान या गंदगी पर चली जाए तो चाहते और न चाहते हुए भी मन में नकारात्मकता बस जाती है। यह नकारात्मकता ही धीरे-धीरे तनाव, चिड़चिड़ेपन और पारिवारिक मतभेदों में बदल सकती है।

शुभ कार्यों में बाधा

मान्यताओं के मुताबिक, अगर घर के दरवाजे पर कूड़ादान रखना जाए तो शुभ कार्यों जैसे विवाह, नामकरण, करियर में तरक्की या कोई संबंध बनने से पहले अड़चनें आ सकती हैं। क्योंकि, दरवाजे से सकारात्मकता प्रवेश नहीं कर पाती है।

आर्थिक हानि

वास्तुशास्त्र में ऐसा माना जाता है कि अगर मुख्य द्वार पर कूड़ादान रखा जाए तो घर में धन का प्रवाह रुक जाता है। साथ अनावश्यक खर्च बढ़ जाते हैं।

बीमारियों को निमंत्रण

अगर मुख्यद्वार पर कूड़ादान रखा जाए तो यह मक्खी, मच्छर, बैक्टीरिया और बदबू भी लाता है। जिसकी वजह से स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां भी हो सकती हैं।

घर में कहां रखना चाहिए कूड़ादान?

where to keep dustbin in house

वास्तुशास्त्र में दिशा और दशा का अहम महत्व है। ऐसे में अगर आप घर में कूड़ादान रखने की जगह ढूंढ रही हैं तो इसे दक्षिण-पश्चिम या पश्चिम दिशा में रख सकती हैं। ऐसे इसलिए, क्योंकि इस दिशा को कूड़ा और कचरा निपटाने वाली जगह माना जाता है। साथ ही आप घर में कहीं भी कूड़ादान रखें, तो उसे ढककर ही रखें।

इसे भी पढ़ें: किताब में रखा सूखा फूल ज्योतिष के अनुसार क्यों नहीं माना जाता है शुभ, यहां जानें

कूड़ा ढककर रखने से नकारात्मक ऊर्जा के प्रवाह को रोका जा सकता है। इसके अलावा कूड़ादान को किचन या मंदिर आदि के पास भी रखने से बचना चाहिए।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP