नंदी जी के कौन से कान में बोलनी चाहिए अपनी मनोकामना?

भगवान शिव के हर मदिर में नंदी जी विराजमान हैं। ऐसा कहा जाता है कि जहां नंदी नहीं होते हैं वहां शिव जी का निवास भी नहीं होता है।

nandi ke kis kaan mein kahe apni manokamna

Nandi Ke Kis Kaan Mein Apni Manokamna Kehna Sahi Hai: भगवान शिव के हर मदिर में नंदी जी विराजमान हैं। ऐसा कहा जाता है कि जहां नंदी नहीं होते हैं वहां शिव जी का निवास भी नहीं होता है। वहीं, जब भी हम दर्शन करने के लिए शिवालय जाते हैं तो नंदी की प्रतिमा के कान में अपनी मनोकामना जरूर कहते हैं। यह सदियों से चली आ रही मान्यता भी है और साथ ही, भगवान शिव द्वारा दिया गया नंदी जी को एक वरदान भी, लेकिन क्या आपको पता है कि नंदी के कौन से कान में कहनी चाहिए अपनी इच्छा। अगर आप नहीं जानते हैं तो इस लेख में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स हमें इस बारे में बता रहे हैं।

नंदी के कौन से कान में कहें अपनी इच्छा?

in which ear of nandi we should speak our desires

ग्रंथों में ऐसा बताया गया है कि महादेव शिव शंभू की पूजा करने के बाद उस वक्त तक मौन रखना चाहिए जब तक कि आप अपनी इच्छा नंदी जी के कान में नहीं कह देते हैं।

सरल शब्दों में कहें तो अगर आप शिव जी की पूजा के बाद नंदी के कान में अपनी मनोकामना कहने से पहले किसी से बात करते हैं तो यह अशुभ माना जाता है। शुद्धता भंग होती है।

इसी कारण से शास्त्रों में भी बताया गया है कि जब भी भगवान की पूजा करें तो कुछ समय तक मौन रहें ताकि वह दिव्य ऊर्जा आपके शरीर में बनी रहे और मुंह के माध्यम से बाहर न निकलें।

यह भी पढ़ें:क्या घर की रसोई में रख सकते हैं शमी का पौधा?

भगवान शिव ने नंदी जी को जो वरदान दिया था उसके अनुसार, अगर शिव पूजन करने के बाद मौन रखते हुए नंदी के पास जाकर उनके बाएं कान में जो व्यक्ति अपनी इच्छा कहेगा वह आवश्य पूरी होगी।

in which ear of nandi we can speak our desires

हालांकि अक्सर लोग यह गलती करते है कि नंदी जी के सीधे कान में में अपनी इच्छा बोलते हैं। यहां तक कि कुछ तो कान के पास भी नहीं जाते और दूर से ही अपनी मनोकामना कह देते हैं जो गलत है।

अगर आप भी शिव मंदिर जाकर नंदी के कान में अपनी इच्छा कहते हैं तो इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान लें कि आखिर नानी जी के कौन से कान में अपनी मनोकामना कहनी चाहिए। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP