तुलसी के पौधे में कौड़ी रखने का क्या है धार्मिक महत्व? पंडित जी से जानें

हिंदू धर्म में तुलसी और कौड़ी, दोनों को ही पूजनीय माना गया है। लेकिन, क्या आप जानते हैं तुलसी के पौधे में कौड़ी रखने से क्या होता है? अगर नहीं, तो आइए इस बारे में यहां पंडित जी से जानते हैं। 
keeping conch in tulsi plant

भारतीय संस्कृति में तुलसी का पौधा पूजनीय और औषधीय गुणों से भरपूर माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि भगवान विष्णु को भी तुलसी बहुत प्रिय है। यही वजह है कि तुलसी की देवी के स्वरूप में पूजा होती है और यह ज्यादातर घरों के आंगन या बालकनी में देखने को मिल जाता है। तुलसी के पौधे को सकारात्मकता का स्रोत भी माना जाता है। ज्योतिष और वास्तुशास्त्र में ऐसी मान्यता है कि तुलसी की पूजा और विशेष उपाय करने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है। इन्हीं, उपायों में से एक तुलसी के पौधे में कौड़ी रखना भी है।

तुलसी की मिट्टी में कौड़ी रखने के बारे में आपने शायद कई बार सुना होगा। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि तुलसी के पौधे में कौड़ी रखने से आखिर क्या होता है? अगर नहीं, तो तुलसी में कौड़ी रखने से पहले इसके असर के बारे में जान लेना चाहिए। इस बारे में हमें पंडित जी श्री राधेश्याम मिश्रा ने बताया है।

तुलसी के पौधे में कौड़ी रखने से क्या होता है?

tulsi ke upaay (2)

तुलसी की तरह ही कौड़ी को भी माता लक्ष्मी का रूप माना गया है। वास्तु और ज्योतिषशास्त्र के मुताबिक, कौड़ी को धन आकर्षित करने की शक्ति मानी गई है। ऐसे में पंडित श्री राधेश्याम मिश्रा के मुताबिक, तुलसी में कौड़ी रखने से मां लक्ष्मी को प्रसन्न किया जा सकता है और धन-सौभाग्य को आकर्षित किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें:तुलसी के गमले में 1 रुपये का सिक्का गाड़ने से क्या होता है?

धन और समृद्धि का वास

ज्योतिष और वास्तुशास्त्र में कौड़ी को माता लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है और तुलसी भगवान विष्णु की प्रिय है। ऐसे में जब आप तुलसी के पौधे में कौड़ी रखते हैं तो यह भगवान विष्णु और लक्ष्मी को प्रसन्न करने वाला माना जाता है। जिससे घर में धन, समृद्धि और ऐश्वर्य का वास होता है.

नकारात्मक ऊर्जा दूर

ज्योतिष और वास्तुशास्त्र के मुताबिक, तुलसी और कौड़ी, दोनों ही सकारात्मक ऊर्जा का स्रोत हैं। ऐसे में इन्हें घर में रखने से नकारात्मक ऊर्जा दूर और बुरी नजर दूर हो सकती है।

वास्तु दोष दूर

ज्योतिषशास्त्र में ऐसी मान्यता है कि तुलसी में कौड़ी रखने से वास्तु और ग्रह दोष शांत होते हैं। साथ ही घर का वातावरण भी शुद्ध होता है और जीवन में शांति आ सकती है।

धन हानि से बचाव

अगर आपकी कमाई तो हो रही है, लेकिन धन रूक नहीं रहा है और बेकार के खर्च होते रहते हैं। तब भी तुलसी के पौधे में कौड़ी रखना फायदेमंद हो सकते हैं। ज्योतिषशास्त्र में ऐसा माना जाता है कि धन हानि या आर्थिक तंगी होने पर तुलसी के पौधे की मिट्टी में कौड़ी रखने से समस्या समाप्त हो सकती है। तुलसी और कौड़ी का यह उपाय देवी लक्ष्मी को घर में आमंत्रित करने वाला उपाय भी माना जाता है।

क्लेश-कलह में कमी

ज्योतिषशास्त्र के मुताबिक, घर में अक्सर क्लेश और कलह होती रहती है तो तुलसी का यह उपाय करना फायदा दे सकता है।

तुलसी के पौधे में कब रखें कौड़ी?

tulsi ke paudhe me kaudi kyu rakh sakte hain

  • पंडित जी के मुताबिक, गुरुवार या शुक्रवार की सुबह स्नान आदि करने के बाद तुलसी के पौधे में कौड़ी रख सकते हैं। लेकिन, कौड़ी रखने से पहले इसे गंगाजल या शुद्ध जल से धोकर शुद्ध कर लें।
  • इसके बाद कौड़ी को तुलसी के गमले में हल्का दबा दें।

इसे भी पढ़ें: तुलसी के पौधे से चींटियों के निकलने का क्या है मतलब? ज्योतिष से जानें

  • आप चाहें तो तुलसी के पौधे की मिट्टी में चांदी या पीतल की कटोरी में रखकर भी कौड़ी रख सकते हैं। इसके साथ ही ओम श्री तुलसयै नम: मंत्र का जाप कर सकते हैं।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • तुलसी में हल्दी वाला पानी डालने से क्या होता है?

    तुलसी में हल्दी वाला पानी डालने से सुख-शांति और माता लक्ष्मी की कृपा मिल सकती है।