शादी के दिन आ जाए पीरियड? घबराएं नहीं, इन 6 स्मार्ट टिप्स से करें हैंडल

शादी का दिन हर लड़की के लिए खास होता है। इस दिन हर लड़की को सुंदर, खुश और एक्साइटेड दिखाना होता है, लेकिन कभी-कभार पीरियड्स हमारा मूड बिगाड़ देते हैं। वहीं, अगर पीरियड शादी के दिन आ जाए, तो काफी दिक्कत होने लगती है। ऐसे में आपको घबराने की जगह स्मार्ट टिप्स को अपनाना चाहिए। 
try these 6 smart tips to handle periods on your wedding day

हर लड़की का सपना होता है कि वह अपनी शादी के दिन सबसे ज्यादा खुश, उत्साहित और सुंदर दिखे। लेकिन, कभी-कभी उनके प्लान पर पीरियड्स पानी फेर देते हैं। अगर आपकी शादी के दिन या उसके आसपास आपकी पीरियड्स की भी डेट है, तो आपको थोड़ी परेशानी हो सकती है। लेकिन, आपको घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप अकेली नहीं हैं। बहुत सारी दुल्हनें हैं जिन्हें इस मुश्किल से गुजरना पड़ता है।

अच्छी बात यह है कि अगर आप पहले से कुछ आसान टिप्स अपना लेती हैं, तो आपके पीरियड्स आपके वेडिंग डे को खराब नहीं करेंगे। आप पीरियड्स के दौरान भी कॉन्फिडेंट और खुश दिख सकती हैं। आज हम इस लेख में आपको बताएंगे कि किन आसान और काम की टिप्स को अपनाकर आप शादी के दिन अपने पीरियड्स को संभाल सकती हैं और अपनी शादी का पूरा मजा ले सकती हैं।

1. अपनी पीरियड साइकिल को पहले से ट्रैक करें

अगर आपको पहले से ही पता है कि आपकी पीरियड्स की डेट कब है, तो आप उसे ट्रैक कर सकती हैं। आजकल कई तरह के पीरियड ट्रैकिंग ऐप मौजूद हैं, जिनकी मदद से आप अपने कैलेंडर में पीरियड्स की डेट्स मार्क करके अंदाजा लगा सकती हैं। जब आप अपनी साइकिल को ट्रैक करेंगी, तो आप अपनी शादी की तारीख तय करते समय कोशिश कर सकती हैं कि उन पीरियड्स के दिनों से बचा जा सके। अगर हो सके, तो आप वेडिंग डेट को बदलवा भी सकती हैं।

2. एक अच्छी पीरियड किट साथ रखें

Periods on wedding day tips

शादी के दिन आपके पास एक छोटी सी पीरियड किट होनी बहुत जरूरी है। चाहे आप घर पर हों, शादी के हॉल में या पार्लर में, इस किट को हमेशा अपने पास रखें। इस किट में ये चीजें होनी चाहिए।

  • सैनिटरी पैड, टैम्पोन या मेंस्ट्रुअल कप
  • वेट वाइप्स या इंटीमेट क्लीनिंग वाइप्स
  • एक्स्ट्रा अंडरवियर
  • पैरासिटामोल जैसी दर्द निवारक दवा
  • इस्तेमाल किए गए पैड या टैम्पोन डालने के लिए एक छोटा प्लास्टिक बैग
  • फ्रेशनेस के लिए एक छोटा स्प्रे या परफ्यूम

3. आरामदायक और हवादार कपड़े पहनें

हर दुल्हन के लिए उसका वेडिंग आउटफिट बहुत खास होता है, लेकिन आरामदायक होना भी जरूरी है। शादी के दिन अगर आपके पीरियड्स चल रहे हैं, तो शेपवियर या भारी कपड़े पहनने से बचें। अगर आप चाहें तो पीरियड-प्रूफ अंडरवियर पहन सकती हैं, जो आपको एक्स्ट्रा सुरक्षा दे सकती है। आजकल कई ब्रांड्स की आरामदायक और लीक-प्रूफ अंडरवियर आती हैं।

4. आराम और आजादी के लिए मेंस्ट्रुअल कप चुनें

अगर आपको शादी के दिन लीक होने की टेंशन को खत्म करना है, तो आप मेंस्ट्रुअल कप या पीरियड-प्रूफ अंडरवियर का इस्तेमाल कर सकती हैं। मेंस्ट्रुअल कप एक छोटी सिलिकॉन की कप जैसी चीज होती है, जिसे एक बार लगाने के बाद आप 8 से 12 घंटे बिना बदले चला सकती हैं। वहीं, पीरियड-प्रूफ अंडरवियर लीक रोकने के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकती है।

5. खूब पानी पिएं और सही खाना खाएं

How to manage periods on wedding day

अक्सर पीरियड्स के दौरान महिलाओं को थकान, पेट में ऐंठन और आलस महसूस होता है। वे खुद को पीरियड्स के दौरान एक्टिव नहीं रख पाती हैं और उनका चेहरा मुरझाया हुआ सा लगने लगता है। ऐसे में आपको खूब पानी पीना चाहिए और आयरन से भरपूर डाइट लेनी चाहिए। आप चाहें तो शादी के दिन कॉफी-चाय, चिप्स और जंक फूड से दूरी बनाकर रख सकती हैं, क्योंकि यह आपके पेट फूलने या बेचैनी का कारण बन सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- पीरियड में हैवी ब्लीडिंग को कम कर सकते हैं ये 3 योगासन, दर्द और ऐंठन से भी मिलेगी राहत

6. शादी वाले दिन दर्द से बचने की पहले से तैयारी रखें

अगर आपको पीरियड्स के दौरान पीठ और पेट दर्द की समस्या रहती है, तो आपको इसकी तैयारी पहले से ही करनी होगी। आपको दर्द शुरू होने से पहले डॉक्टर की सलाह से पैरासिटामोल या आइबुप्रोफेन जैसी दर्द निवारक दवाएं लेना सही रह सकता है। इससे आगे चलकर तेज दर्द की संभावना कम हो सकती है। शादी के दिन सुबह उठकर थोड़ी बहुत स्ट्रेचिंग और डीप ब्रीदिंग एक्सरसाइज आप कर सकती हैं।

हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - freepik, herzindagi


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP