दो दिन से बारिश हो रही है। लेकिन फिर भी गर्मी कम नहीं हो रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि आजकल के मौसम में बहुत अधिक उमस हो गई है। इस उमस के कारण परेशानी तो हर किसी को हो रही है लेकिन ऑयली स्किन वाली महिलाओं को बहुत अधिक परेशानी होती है। ऐसा इसलिए क्योंकि उमस भरे मौसम में ऑयली स्किन वाले लोगों की स्किन ऑयली हो जाती है। अगर आपकी भी स्किन ऑयली है और इस मौसम में आपकी स्किन बहुत अधिक चिपचिपी हो जाती है तो इन घरेलू नुस्खों को ट्राय करें। इन नुस्खों से स्किन चिपचिपी नहीं होगी।
चुटकी में पाएं ऑयली और चिपचिपी स्किन से छुटकारा
- Gayatree Verma
- Her Zindagi Editorial
- Updated - 04 May 2018, 10:05 IST
1 सेब के छिलके
2 बेसन और हल्दी
इसी तरह से बेसन और हल्दी चेहरे को साफ करने के लिए सबसे अच्छा क्लींज़र माना जाता है। बेसन टी सिबेशियस ग्लैंड्स से निकलने वाले ऑयल को सोक कर चेहरे पर ऑयल साफ करता है। वहीं हल्दी चेहरे के रंग को निखारता है। एक चम्मच बेसन में एक चुटकी हल्दी मिलाएं फिर उसमें आधे नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बनाएं। अब इस पेस्ट को आंखों के आसपास के हिस्से को छोड़कर चेहरे पर लगाएं। जब पेस्ट सूख जाए तो उसे हलके हाथों से उसे मलते हुए छुड़ाएं। यह ऑयली स्किन और टैनिंग को दूर करता है।
3 शहद
ऑयली स्किन के लिए शहद एक रामबाण उपाय है। यह चेहरे पर से ऑयल साफ करता है और स्किन को मॉस्चराइज़ करता है। शहद एक बेहतरीन कुदरती मॉयस्चराइजर होता है। इसे चेहरे पर 15 मिनट लगाएं। फिर धो लें। यह त्वचा की जलन, मुंहासे और कालेपन को दूर करता है। अगर आपके पास टाइम नहीं है तो रोज सुबह चेहरे पर 15 मिनट के लिए शहद लगाकर चेहरा साफ कर लिया करिए। स्किन चिपचिपी नहीं होगी।
4 चावल का आटा
अगर आपकी स्किन बहुत अधिक ऑयली है तो आपको चावल के आटे का स्क्रबर ट्राय करना चाहिए। 1 टेबल स्पून चावल के आटे में 1 टेबल स्पून कॉर्नफ्लोर और नीबू के रस की कुछ बूंदें मिलाकर चेहरे पर लगाएं। फिर भीतर से बाहर की तरफ गोलोई में हाथों घुमाते हुए चेहरे की कुछ देर तक मसाज करें। चावल का आटा डेड सेल्स हटाता है। जिससे साफ ऑक्सीजन स्किन के अंदर जाती है और पसीना नहीं निकलता है।
5 मुल्तानी मिट्टी
अंत में बात करते हैं सबसे कारगर नुस्खे की जो कि मुल्तानी मिट्टी है। 1 टेबल स्पून मुल्तानी मिट्टी में अंडे की सफेदी, 1 टेबल स्पून ओट्स पाउडर, 1 टेबल स्पून कॉर्नफ्लोर और गुलाबजल मिलाकर गाढा पेस्ट तैयार करें। फिर इसे चेहरे व गर्दन पर लगाएं। 20 मिनट बाद चेहरा साफ कर लें। इससे ऑयली स्किन वाली महिलाओं की स्किन साफ हो जाती है और पसीना नहीं निकलता है।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।