आपकी खूबसूरती के लिए वरदान है मसूर दाल से बने ये 3 फेस पैक
जिस तरह से हमारे शरीर को मजबूत बनाने के लिए प्रोटीन की जरूरत होती है वैसे ही स्किन
को भी खूबसूरत और हेल्दी रखने के लिए भी प्रोटीन की जरूरत होती है। ऐस...

- Gayatree Verma
- Her Zindagi Editorial21 Nov 2018, 17:20 IST
share
मसूर की दाल में उचित मात्रा में प्रोटीन होती है जिसका असर आपकी स्किन पर तुरंत ही नजर आने लगता है। इसलिए इस दाल का फेस पैक का असर स्किन पर भी तुरंत नजर आने लगता है। मसूर दाल फेस पैक की सबसे अच्छी बात यह है कि इसे आप अलग-अलग तरीके से भी यूज़ कर सकती हैं। गर्मी में ये तीन फेस पैक आपके स्किन के लिए विशेष तौर पर फायदेमंद है। इन पैक की सबसे अच्छी बात यह है कि इसे बनाने में ज्यादा समय भी नहीं लगता है और आप इसे घर पर भी आसानी से बना सकती हैं।
तो घर पर ट्राय करें ये तीन फेस पैक और गर्मी में भी पायें खूबसूरत और ग्लोइंग स्किन।
1ऑयली स्किन के लिए फेस पैक
यह फेस पैक ऑयली स्किन वाले लोगों के लिए काफी हेल्पफुल होता है। बेसन स्किन के ऑयल को खत्म कर देता है और दही स्किन को सॉफ्ट बनाता है। हल्दी गर्मी में होने वाली टैनिंग को ठीक करती है और मसूर दाल से स्किन को प्रोटीन मिलता है। इसलिए इन चार चीजों का फेस पैक गर्मी में ऑयली स्किन के लिए काफी फायदेमंद है।
सामग्री:
- एक चम्मच मसूर दाल का पाउडर
- एक चम्मच बेसन
- एक चम्मच दही
- एक चुटकी हल्दी
विधि:
- एक कटोरी में, पीसी हुई मसूर दाल और बेसन डालकर मिलाएं।
- फिर इस में हल्दी डालकर इन तीनों चीज़ों को मिला लें।
- अब इस में दही डालकर इसे अच्छे से मिलाएं।
- पैक को पतला करने के लिए इसमें दही मिलाएं और पतले पैक को गाढ़ा करने के लिए थोड़ी सी पीसी हुई मसूर दाल मिलाएं।
- जब सारी सामग्री अच्छे से मिल जाए तो इसे चेहरे पर लगाएं और फिर एक घंटे बाद चेहरे को धो लें। आपको तुरंत ही फर्क नजर आने लगेगा।
2सामान्य स्किन के लिए फेस पैक
गर्मी के दिनों में गेंदे का फूल आसानी से मिल जाता है। इस फूल का फेस पैक भी काफी यूज़फुल होता है। मसूर दाल के साथ इसकी पत्तियों को मिलाकर फेस पैक बनाएं। यह गर्मियों में होने वाले मुहांसों और दाग धब्बों से निजात दिलाएगा।
सामग्री:
- एक चम्मच पीसी हुई मसूर दाल
- 5-8 गेंदे के फूल की पत्तियां
विधि:
- गेंदे के फूल की पत्तियों को एक चम्मच पानी डालकर पीस लें।
- एक कटोरी में पीसी हुई मसूर दाल और पीसी हुई गेंदे की फूल की पत्तियों को मिलाएं।
- इन दोनों सामग्रियों को मिलाने पर आपका पेस्ट नारंगी रंग का बन जाएगा।
- अब इस पैक को अपने चेहरे पर लगाएं और आधे घंटे बाद चेहरा धो लें।
- स्किन की टैनिंग उतर जाएगी।
3ड्राई स्किन के लिए फेस पैक
ड्राई स्किन को सॉफ्ट बनाने के लिए मसूर दल, दूध और कच्चे अंडे का बना फेस पैक रामबाण उपाय है।
सामग्री:
- 1/2 कप मसूर दाल
- 1/3 कप कच्चा दूध
- 1 अंडे का सफेद वाला हिस्सा
विधि:
- इस पैक को बनाने के लिए आप सबसे पहले रात में मसूर दाल भिगोएं और सुबह इसे मिस्कर में पीस लें।
- पीसी हुई दाल में दूध डालें और बाद में इसमें अंडे की सफेदी मिलाएं।
- अंडे के सफेद वाले हिस्स को डालते वक्त मिश्रण को मिलाते रहें।
- तीनों चीजों को अच्छी तरह से मिलाकर चेहरे पर लगाएं और बीस से तीस मिनट बाद चेहरे को धो लें।
- चेहरा पूरी तरह से क्लीन नजर आएगा।
4पानी पिएं
Image Credit: Dia Mirza@Insta ![पानी पिएं dia mirza insdie dia]()
गर्मी में ये तीन तरह के फेस पैक यूज़ करें और पाएं गोरी और ग्लोइंग स्किन। लेकिन इन फेस पैक के साथ पूरे दिन में कम से कम आठ ग्लास पानी जरूर पिएं। क्योंकि स्किन में ग्लो केवल पानी की वजह से आता है। इसलिए खूब पानी पिएं और अपनी स्किन के अनुसार इन तीन में से कोई एक फेस पैक यूज़ करेँ।