मौसम में गर्माहट बढ़ने के साथ-साथ लोगों के बीच एयर कूलर की डिमांड भी बढ़ने लग जाती है। मगर घरों में कूलर रखने के लिए अक्सर स्पेस की कमी देखने को मिल जाती है। ऐसी स्थिति में आप टावर एयर कूलर का इस्तेमाल कर सकते हैं। टावर एयर कूलर गर्मी में राहत देने के लिए एक शानदार ऑप्शन है, खासकर उन लोगों के लिए जो कम स्पेस में ज्यादा कूलिंग चाहते हैं। ये कूलर कॉम्पैक्ट और स्टाइलिश होते हैं, जो न सिर्फ ठंडी हवा देते हैं बल्कि आपके घर की खूबसूरती बढ़ाने में भी मदद करते हैं। वर्टिकल डिजाइन की वजह से ये कम जगह घेरते हैं और छोटे-बड़े हर कमरे में आसानी से फिट हो जाते हैं।
यही नहीं, टावर शेप में आने वाले ज्यादातर एयर कूलर्स में हाई-स्पीड ब्लोअर और हनीकॉम्ब कूलिंग पैड्स दिए जाते हैं, जो बेहतर एयरफ्लो और बढ़िया कूलिंग सुनिश्चित करते हैं। इनमें वाटर टैंक कैपेसिटी, एयर थ्रो डिस्टेंस, और ऑटो स्विंग फीचर जैसे एडवांस ऑप्शन भी देखने को मिल सकते हैं, जो कूलिंग एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाते हैं। अगर आप एक ऐसा कूलर ढूंढ रहे हैं जो स्टाइलिश, एफिशिएंट और स्पेस-सेविंग हो, तो टावर एयर कूलर आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं। मगर ध्यान रहे, ये टावर शेप वाले Best Air Cooler की कोई आधिकारिक सूचि नहीं है। अगर आपको इनके अलावा कोई अन्य ब्रांड या मॉडल पसंद आता है, तो हम अपने पाठकों से पूर्ण रूप से सहमति रखते हैं।
टावर एयर कूलर और डेजर्ट कूलर में क्या फर्क है?
टावर कूलर छोटे और मिड-साइज रूम के लिए बेहतर होते हैं, जबकि डेजर्ट कूलर बड़े कमरे और ज्यादा गर्मी वाले इलाकों के लिए बनाए जाते हैं। इसके अलावा टावर कूलर देखने में काफी ज्यादा स्टाइलिश होते हैं। वहीं, इनकी सबसे बड़ी खूबी इनका कॉम्पैक्ट डिजाइन होता है, जो इन्हें छोटे कमरों और कम स्पेस में आसानी से फिट करने के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन बनाता है। वहीं, अगर Desert Cooler की बात करें, तो टावर की तुलना में ये भारी और बड़े होते हैं, जो इन्हें बड़े रूम और हॉल में लगाने के लिए उपयुक्त बनाते हैं। इसके अलावा, ज्यादातर टावर कूलर में ब्लोअर लगा होता है, जबकि डेजर्ट कूलर में फैन का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे एयरफ्लो का तरीका अलग होता है। टावर एयर कूलर पानी के ईवापोरेशन के जरिए हवा को ठंडा करते हैं और उसे रूम में फैलाते हैं। इनके पतले और लंबे डिजाइन की वजह से ये छोटे कमरे या कॉम्पैक्ट स्पेस में लगाने के लिए सही रहते हैं। आइए इनके कुछ विकल्प देखते हैं।