बिना मिक्सर ग्राइंडर के हर किचन आजकल अधूरा ही लगता है। मसाले पीसने हो या ग्रेवी, साउथ इंडियन डिशेज का बैटर बनाना हो या पैन केक का मिक्श्चर और कोई हेल्दी जूस बनाना हो या टेस्टी शेक इनके साथ मिक्सिंग, ब्लेंडिंग और ग्राइंडिंग जैसे काम आसान हो जाते हैं। वैसे तो ट्रेडिशनल डिजाइन वाले मिक्सर ग्राइंडर को लोग काफी पसंद करते हैं, लेकिन आजकल कॉम्पैक्ट डिजाइन वाली छोटी Mixer Grinder Machine भी काफी लोकप्रिय हो रही हैं। इनका सबसे खास फीचर है इनकी पोर्टेबल डिजाइन, जिस वजह से इन्हें आसानी से कहीं भी लेकर जा सकते हैं। इन मिनी मिक्सर ग्राइंडर में हाई क्वालिटी स्टेनलेस स्टील मटेरियल से बने ब्लेड्स मिलते हैं, जो सख्त-से-सख्त चीजों को आसानी से पीस सकते हैं।
अलग-अलग साइज के जार के साथ आने वाले इन मिक्सर ग्राइंडर के अटैचमेंट्स को सिपर, स्टोरेज जार व शेकर्स की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है। सिर्फ जार ही नहीं इन स्मॉल मिक्सर ग्राइंडर के ब्लेड्स भी अलग-अलग डिजाइन वाले हैं जो ब्लेंडिंग, मिक्सिंग और चर्निंग जैसे कामों के लिए इस्तेमाल किए जा सकते हैं। इन मिनी मिक्सर ग्राइंडर की खास बात ये भी है कि इनमें आपको आकर्षक प्रिंट्स व ट्रेंडी कलर्स के भी ऑप्शन मिल जाएंगे, जो मॉड्यूलर किचन की शोभा को दोगुना कर सकते हैं।
क्या ट्रेडिशनल मिक्सर ग्राइंडर से बेहतर होते हैं छोटे मिक्सर ग्राइंडर?
नहीं, छोटे मिक्सर ग्राइंडर को ट्रेडिशनल डिजाइन वाले मिक्सर ग्राइंडर से बेहतर नहीं कहा जा सकता, लेकिन ये आपकी जरूरत के आधार पर एक स्मार्ट चॉइस हो सकते हैं। छोटे साइज वाले मिक्सर ग्राइंडर्स कॉम्पैक्ट डिजाइन वाले होते हैं और इनमें कम मात्रा में चीजों को आसानी से पीसा जा सकता है। वहीं, ट्रेडिशनल मिक्सर ग्राइंडर्स ज्यादा मात्रा में चीजों को पीसने के लिए सबसे अच्छी चॉइस हो सकते हैं। बैचलर्स और छोटे परिवार के लिए मिनी मिक्सर ग्राइंडर सही रह सकते हैं और इन्हें लेकर ट्रैवल भी किया जा सकता है। अगर हम प्राइस रेंज की बात करें तो दोनों की प्राइस रेंज में ज्यादा अंतर नहीं होता।
Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।