गर्मियों में अक्सर कई इलाकों में बिजली कटौती की समस्या होती रहती है। ऐसे में इन्वर्टर कंपैटिबल एयर कूलर उपयोगी साबित होते हैं। इन कूलर्स की खासियत यह होती है कि ये कम पावर पर भी चल सकते हैं और इन्हें आसानी से इन्वर्टर से कनेक्ट किया जा सकता है, जिससे बिजली जाने पर भी ठंडक बनी रहती है। ज्यादातर इन्वर्टर कम्पैटिबल कूलर कम वोल्टेज पर भी अच्छा परफॉर्म करते हैं और एनर्जी-एफिशिएंट होते हैं, जिससे बिजली का बिल भी कम आता है। इसके अलावा, कई मॉडल्स में हनीकॉम्ब कूलिंग पैड, टर्बो एयर थ्रो, डस्ट फिल्टर और आइस चेंबर जैसे मॉडर्न फीचर्स भी देखने को मिलते हैं, जो ठंडक को और भी ज्यादा बढ़ा देते हैं।
अगर आप भी एक ऐसा कूलर चाहते हैं जो गर्मी में बिना रुके काम करे और बिजली कटौती के बावजूद राहत दे, तो इन्वर्टर कंपैटिबल एयर कूलर एक बढ़िया इन्वेस्टमेंट साबित हो सकते हैं। यहां आपको सिंफनी, बजाज, ओरिएंट, केनस्टार, और क्रॉम्पटन जैसे कुछ मशहूर ब्रांड्स के इंवर्टर पर काम करने वाले एयर कूलर्स के विकल्प देखने को मिल जाएंगे। ये एयर कूलर्स अपने पावरफुल फैन और कूलिंग सिस्टम की मदद से जबरदस्त ठंडक देते हैं। मगर ध्यान रहे, ये इंवर्टर पर चलने वाले Best Air Cooler की कोई आधिकारिक सूचि नहीं है। अगर आपको इनके अलावा कोई अन्य ब्रांड या मॉडल पसंद आता है, तो हम अपने पाठकों से पूर्ण रूप से सहमति रखते हैं।
इन्वर्टर कंपैटिबल एयर कूलर चुनते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
इवंर्टर कंपैटिबल एयर कूलर चुनते समय आप निम्नलिखित बातों पर ध्यान दे सकते हैं-
- पावर कंजम्पशन- इन्वर्टर पर चलने वाले कूलर की पावर खपत कम होनी चाहिए ताकि लंबे समय तक बैटरी पर चल सकें। आमतौर पर देखा गया है कि 80 से 150 वॉट के बीच के कूलर इन्वर्टर पर अच्छी तरह चलते हैं।
- टैंक कैपेसिटी- अगर आपको लंबे समय तक ठंडक चाहिए, तो बड़ी पानी टंकी वाला कूलर सही रहता है, जिससे आपको बार-बार पानी भरने की टेंशन नहीं होती और कूलिंग का मजा मिलता रहता है।
- कूलिंग पैड क्वालिटी- नॉर्मल पैड्स की तुलना में बात करें तो हनीकॉम्ब Cooling पैड ज्यादा अच्छे होते हैं और अच्छी ठंडक देते हैं। हालांकि, घास वाले कूलिंग पैड किफायती होते हैं, लेकिन ये जल्दी खराब भी हो सकते हैं।
- एयर थ्रो डिस्टेंस- बड़े कमरों के लिए 10-15 फीट या उससे ज्यादा एयर थ्रो डिस्टेंस वाला कूलर एक अच्छी चॉइस हो सकता है। दरअसल, अच्छे एयर थ्रो की मदद से कूलिंग कमरे के चारों ओर अच्छे से फैलती है।
- ब्रांड और वारंटी- सिंफनी, बजाज, क्रॉम्पटन, ओरिएंट, केनस्टार, हैवेल्स, वीगार्ड आदि जैसे जाने-माने Brands से एयर कूलर खरीदना सही रहता है, जिससे प्रोडक्ट पर विश्वसनीयता बनी रहती है और क्वालिटी भी अच्छी रहती है। साथ ही, वारंटी भी लंबी मिल सकती है।