किसी भी रसोई घर के लिए मिक्सर ग्राइंडर जरूरी अप्लाइंसेज में से एक है। पारंपरिक तौर से सिलबट्टे पर मसाले पीसने या चटनी तैयार करने का टाइम अब बहुत ही कम लोगों के पास है और इसमें ज्यादा मेहनत भी लगती है। इसी कारण से आज आपको लगभग हर घर में मिक्सर ग्राइंडर देखने को मिल जाता है। इसी महत्वता को देखते हुए यहां पर Bosch Mixer Grinder के बारे में बताया जा रहा है, जो अपने स्थायित्व, प्रदर्शन और विश्वसनीयता के लिए जाने जाते हैं। बॉश ब्रांड के अंदर आपको मिक्सर ग्राइंडर्स की बड़ी रेंज मिल जाती है, जिसमें अलग-अलग क्षमता, जार और पावर वाले विकल्प मौजूद हैं।
बॉश के मिक्सर ग्राइंडर पावरफुल मोटर के जरिए तेज गति उत्पन्न करके चीजों को कम समय में बेहतर ढ़ंग से पीसने का काम करते हैं। वहीं इन मिक्सर ग्राइंडर के साथ हाई-क्वालिटी के स्टेनलेस स्टील मटेरियल से बने जार मिलते हैं, जिनमें ज़ंग लगने की समस्या नहीं होती है और इनका जीवनकाल भी लंबा होता है। बॉश मिक्सर ग्राइंडर को आप अपनी जरूरत के अनुसार अलग-अलग स्पीड पर ऑपरेट कर सकते हैं और साथ ही इनमें ओवरलोड प्रोटक्शन भी मिलता है। एक Best Mixer Grinder की जरूरत को ध्यान में रखते हुए बॉश ब्रांड अपने मिक्सर ग्राइंडर में चीजों को आसानी से पीसने वाली स्टेनलेस स्टील ब्लेड्स देता है। वहीं इनका कलर और डिजाइन भी काफी क्लासी है, जो किचन में मॉर्डन टच दे सकता है।
मिक्सर ग्राइंडर का चुनाव करते वक्त ध्यान रखने योग्य खास बातें
बॉश हो या कोई और ब्रांड किसी भी मिक्सर ग्राइंडर का चुनाव करते वक्त आपको कुछ खास बातों को ध्यान रखना जरूरी है। ऐसे में नया मिक्सर ग्राइंडर लेते वक्त आपको उसकी मोटर शक्ति, जार के प्रकार और क्षमता, स्पीड सेटिंग, ब्लेड की गुणवत्ता, सुरक्षा विशेषताएं, सफाई में आसानी, नॉइज लेवल, ब्रांड की प्रतिष्ठा और वारंटी पर विचार करना चाहिए। बेहतर ग्राइंडिंग और मिक्सिंग प्रदर्शन के लिए एक हाई वॉटेज पावर वाला Juicer Mixer Grinder लेना चाहिए, वहीं लंबे जीवनकाल के लिए कॉपर मोटर बढ़िया रहती है। टिकाऊ और मजबूत क्वालिटी के लिए मिक्सर ग्राइंडर में स्टेनलेस स्टील जार और ब्लेड्स का होना जरूरी है। इसके अलावा सुरक्षा के लिहाज से मिक्सर ग्राइंडर में ओवरलोड प्रोटक्शन, लिड-लॉक और टिप ओवर सेटिंग्स की भी जांच कर सकते हैं।