खाने-पीने के सामान को कई दिनों तक ताजा रखने के साथ ही किसी भी तरह के पेय पदार्थ को कम समय में ठंडा करने, आइस्क्रीम जमाने या फिर बर्फ जमाने के लिए रेफ्रिजरेटर सबसे जरूरी उपकरण है। रेफ्रिजरेटर के लिए आपको बाजार में कई ब्रांड्स मिल जाएंगें, जिनके पास अलग-अलग क्षमता के विकल्प मौजूद हैं। मगर, एक भरोसेमंद और बेहतर क्वालिटी वाले रेफ्रिजरेटर की बात करें, तो भारतीय उपभोगताओं द्वारा कुछ खास ब्रांड को अधिक पसंद किया जाता है। अपनी विश्वसनीयता और ग्राहक सेवा के कारण LG, Samsung, गोदरेज, Haier और व्हर्लपूल जैसे 5 Refrigerator ब्रांड्स को भारत के अच्छे फ्रिज ब्रांड की सूची में शामिल किया जाता है। इन सभी ब्रांड्स के पास आपको सिंगल डोर से लेकर डबल डोर, ट्रिपल डोर और यहां तक कि साइड बाय साइड रेफ्रिजरेटर के मॉडल्स भी मिल सकते हैं। वहीं, इनमें आपको अपने परिवार और जरूरत के हिसाब से अलग-अलग क्षमता वाले विकल्प भी मिल सकते हैं, जिन्हें आप अपने हाउस ऑफ एप्लाइंसेस में शामिल कर सकते हैं।
आखिर क्यों पसंद किए जाते हैं ये रेफ्रिजरेटर ब्रांड्स?
अपनी क्वालिटी और फीचर्स के कारण ये ब्रांड उपभोगताओं द्वारा पसंद किए जाते हैं। इनके पास विकल्पों की कमी नहीं है, जिस वजह से आपको अपने बजट और जरूरत के हिसाब से एक उपयुक्त फ्रिज मिल सकता है। खाने-पीने के सामान को ताजा और ठंडा बनाए रखने के लिए ये ब्रांड अपने फ्रिज में एडवांस्ड कूलिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हैं। वहीं, इनमें बेहतर इंसुलेशन का उपयोग किया जाता है, ताकी फ्रिज के अंदर की ठंडक लंबे समय तक बनी रहे। ये Fridge Brands अपने कई मॉडल्स में अलग-अलग कूलिंग मोड्स भी देते हैं, जिन्हें आप मौसम या जरूरत के हिसाब से बदलकर सेट करते हुए बेहतर ठंडक और ताजगी पा सकते हैं। एलजी, सैमसंग के साथ ही हायर, व्हर्लपूल और गोदरेज के फ्रिज अपने इंवर्टर कंप्रेसर के कारण कम बिजली खपत के लिए भी जाने जाते हैं। इनमें सामान को रखने के लिए अलग-अलग हिस्सों के साथ अच्छा स्टोरेज मिल जाता है और साथ ही ये फ्रिज एक अच्छे स्पेस वाले फ्रीजर के साथ आते हैं, जिनमें आप ज्यादा मात्रा में बर्फ या आइस्क्रीम जमा सकते हैं। इसी तरह से इन ब्रांड्स के रेफ्रिजरेटर में आपको अलग-अलग एनर्जी स्टार रेटिंग के साथ ही स्टेब्लाइजर फ्री ऑपरेशन के साथ काम करने वाले मॉडल्स भी मिलते हैं, जिनसे बिजली की खपत कम होने के साथ ही वोल्टेज कम-ज्यादा होने पर खराबी आने की परेशानी कम होती है।