rac ticket confirmation chances: देश में ट्रेन से यात्रा करना आसान, सस्ता और सुरक्षित माना जाता है। इसलिए देश में हर दिन लाखों लोग ट्रेन से सफर करते हैं। कन्फर्म टिकट वाले तो आराम से अपनी सीट पर बैठकर या सोकर सफर करते हैं, लेकिन जब किसी को आरएसी (RAC) टिकट मिल जाता है, तो बड़ा झंझट सा लगता है, क्योंकि आरएसी टिकट वालों को एक सीट को दो लोगों के बीच शेयर करना पड़ता है, यानी आधी-आधी सीट मिलती है। ऐसे में यह सवाल उठता है कि जब आरएसी टिकट का पूरा पैसा लगता है, तो फिर आधी सीट क्यों मिलती है। आइए इस सवाल का जवाब इस आर्टिकल में जानते हैं।
आरएसी ट्रेन टिकट क्या होता है?
आरएसी ट्रेन टिकट का पूरा पैसा क्यों लगता है, इससे पहले यह जान लेते हैं यह क्या होता है। दरअसल, आरएसी (RAC) टिकट का मतलब 'रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसिलेशन' होता है, जो भारतीय रेलवे द्वारा दिए जाने वाला एक प्रकार टिकट ही है। आरएसी टिकट से यात्री ट्रेन में सफर तो कर सकता है, लेकिन एक ही बर्थ को दो यात्रियों के साथ शेयर करना होता है।
आरएसी ट्रेन टिकट कब मिलता है?
आरएसी ट्रेन टिकट रेलवे द्वारा तब जिया जाता है, जब ट्रेन में कन्फर्म टिकट फुल हो जाता है। रेलवे द्वारा आरएसी टिकट स्लीपर से लेकर 1 एसी, 2 एसी और 3 एसी के लिए भी जारी किया जाता है। RAC टिकट वाले यात्री को अक्सर साइड लोअर बर्थ की ही आधी सीट मिलती है।
आधी सीट के बदले पूरा पैसा क्यों लिया जाता है?
आरएसी ट्रेन टिकट में भारतीय रेलवे द्वारा पूरा किराया इसलिए लिया जाता है, क्योंकि यह एक तरह से रिजर्वेशन टिकट होता है। यात्रा से पहले या यात्रा के दौरान भी आरएसी टिकट कन्फर्म होने का चांस रहता है, इसलिए रेलवे द्वारा पूरा पैसा लिया जाता है। अगर रेलवे काउंटर से लेकर इंटरनेट आरएसी टिकट लेकर भी ट्रेन में यात्रा करता है, तो दिए गए सीट नंबर पर उसका आधा हक होता है।
आरएसी ट्रेन टिकट कन्फर्म हो सकता है?
जी हां, आरएसी ट्रेन टिकट कन्फर्म होता है। हालांकि, आरएसी टिकट तभी कन्फर्म होता है, जब कोई यात्री अपना टिकट कैंसिल कर देता है। अगर आधी सीट वाला यात्री अपना टिकट कैंसिल कर देता है, बात पूरी सीट आपकी हो जाती है। आपको बता दें कि आरएसी टिकट को वेटिंग लिस्ट टिकट से अच्छा माना जाता है, क्योंकि यात्रा के लिए कम से कम आधी सीट तो मिल जाती है।
इसे भी पढ़ें:10 हजार में वाराणसी टूर पैकेज, 4N/5D डीलक्स 2 एसी में घूमने के साथ मिलेंगी ये तमाम सुविधाएं
आरएसी टिकट कैंसिल करने पर कितना रिफंड मिलता है?
अगर कोई आरएसी टिकट कैंसिल करता है, तो प्रति टिकट करीब 60 रुपये के आसपास काटा जाता है। हालांकि, ट्रेन चार्ट बनाने से पहले आरएसी टिकट कैंसिल करना होता है। अगर चार्ट बनाने के बाद टिकट कैंसिल करते हैं, तो कैंसिल चार्ज अधिक कट सकता है। इसके अलावा, 1 एसी, 2 एसी और 3 एसी कोच का कैंसिल शुल्क अधिक हो सकता है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों