आज के डिजिटल जमाने में, जब लोग कहीं घूमने जाते हैं, तो वहाँ की तस्वीरें और वीडियो तुरंत सोशल मीडिया पर डाल देते हैं। खासकर जब ट्रैवल व्लॉगर घूमने जाते हैं, तो वे उस जगह को बिलकुल प्रोफेशनल तरीके से दिखाते और बताते हैं। लेकिन, कभी-कभी ये फोटो और वीडियो हमारे देश की सुरक्षा के लिए खतरा बन सकते हैं।
हाल ही में पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चल रहा है। देश की सुरक्षा एजेंसियाँ लगातार यह पता लगाने में जुटी हैं कि आखिर संवेदनशील जानकारी दुश्मन तक कैसे पहुंची? ऐसे में, ट्रैवल व्लॉगर ज्योति मल्होत्रा खुफिया एजेंसियों के निशाने पर आ चुकी हैं। एजेंसियों का दावा है कि ज्योति ने कुछ खास और संवेदनशील जगहों की फोटो और वीडियो अपने व्लॉग में दिखाए, जिन्हें बाद में जासूसी के लिए इस्तेमाल किया गया।
इसे भी पढ़ें- ऐसा देश जहां पहिये वाले बैग लेकर जाना है बैन, नियम तोड़ना भारी पड़ सकता है आपको
अक्सर लोग बिना सोचे-समझे घूमने के दौरान कुछ ऐसी जगहों की फोटो या वीडियो शेयर कर देते हैं, जो दुश्मन देशों या आतंकवादियों के लिए फायदेमंद साबित हो जाते हैं। जब कोई ऐसा काम किया जाता है, जिससे देश की सुरक्षा या जान-माल का नुकसान होने का खतरा पैदा होता है, तो उसे राष्ट्रीय सुरक्षा में सेंध (सिक्योरिटी ब्रीच) कहा जाता है। इसमें ख़ास तौर पर वे लोग शामिल होते हैं, जो गोपनीय (राज वाली) और संवेदनशील जानकारी गलती से या जानबूझकर सोशल मीडिया पर डाल देते हैं।
भारत में कुछ ऐसी जगहें हैं, जिन्हें सरकार सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील मानती है।
इन जगहों की फोटो खींचना या वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालना गैर-कानूनी माना जाता है। इसके अलावा, अगर आपने इन चीज़ों की जानकारी देते हुए कोई मैप या स्केच भी बनाया है, तो उसे भी गैर-कानूनी माना जाता है। ऐसा करने वाले को भारतीय गोपनीयता कानून (Official Secrets Act, 1923) के तहत, जेल हो सकती है।
यह विडियो भी देखें
भारत में संवेदनशील जगहों की तस्वीरें या वीडियो पोस्ट करने पर कुछ जरूरी कानून बनाए गए हैं:
इसे भी पढ़ें- हर जगह तस्वीरें खींचने की ना करें भूल, जानें कहां क्लिक नहीं करनी चाहिए फोटोज
जब आप यात्रा कर रहे हों, तो याद रखें कि अगर किसी जगह पर 'फोटोग्राफी मना है', 'नो ड्रोन जोन' या 'प्रवेश वर्जित' जैसे बोर्ड लगे हुए हैं, तो समझ जाएं कि यह जगह सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील है। कई बार सुरक्षा एजेंसियाँ ख़ुद ही लोगों को फ़ोटोग्राफी करने से मना कर देती हैं। ऐसे में अगर आप फिर भी फोटो या वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर डाल देते हैं, तो आप मुसीबत को दावत दे रहे हैं।
हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।