क्या आप जानती हैं एयरप्लेन में सबसे अच्छी सीट कौन-सी होती है? जानिए कैसे कर सकती हैं सिलेक्ट

Which is the best seat in flight: हर ट्रैवलर की अपनी पसंद होती है। लेकिन, क्या आप जानती हैं कि फ्लाइट में सबसे अच्छी सीट कौन-सी मानी जाती है? अगर नहीं, तो आइए इस बारे में यहां जानते हैं और यह भी समझते हैं कि अपनी फेवरेट सीट किस तरह सिलेक्ट की जा सकती है। 
Most comfortable airplane seat

Most comfortable airplane seat:एयरप्लेन में पहली बार बैठने वाले लोगों की चाहत होती है कि उन्हें विंडो सीट मिल जाए। विंडो सीट पर बैठकर बाहर बादलों को निहारने का मजा ही कुछ ओर होता है। हालांकि, यह मजा सिर्फ पहली बार सफर करने पर ही आता है। इसके बाद हर कोई आराम की चाहत रखता है। जी हां, अक्सर फ्लाइट से ट्रैवल करने वालों की शिकायत रहती है कि सीट अनकम्फर्टेबल होने की वजह से पीठ या पैरों में दर्द हो गया। हालांकि, फ्लाइट में अपनी पसंद की सीट बुक करने का ऑप्शन मौजूद होता है। लेकिन, कई बार लोग इस कंफ्यूजन में रह जाते हैं कि आखिर फ्लाइट में सबसे अच्छी सीट कौन-सी होती है।

अगर आप भी नेकस्ट वेकेशन में फ्लाइट से ट्रैवल करने के बारे में सोच रही हैं, तो अपने कंफर्ट और जरूरत के अनुसार सीट बुक कर सकती हैं। कुछ लोगों को फ्लाइट में विंडो सीट चाहिए होती है, तो कुछ बार-बार वॉशरूम का इस्तेमाल करते हैं तो आइल (Aisle) यानी गलियारे वाली सीट पसंद करते हैं। वहीं, इकोनॉमी क्लास में ट्रैवल करने वाले लोगों की शिकायत होती है कि पैर फैलाकर बैठने को नहीं मिलता है तो उनकी भी परेशानी का हल इस आर्टिकल में मिल जाएगा।

फ्लाइट में सबसे अच्छी सीट कौन-सी होती है?

how to find best seat in flight

अगर आप पहली बार एयरप्लेन से ट्रैवल कर रही हैं, तो फ्लाइट में विंडो सीट आपके लिए बेस्ट हो सकती है। विंडो यानी खिड़की से बाहर आप बादलों के साथ-साथ अपने शहर को आसमान से देखने का एक्सपीरियंस ले सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: हफ्ते में किस दिन सबसे सस्ती होती है फ्लाइट टिकट? अगर जान गईं, तो आधे दाम में कर सकती हैं बुकिंग

वहीं, अगर आप लॉन्ग जर्नी पर जा रही हैं और पैर फैलाकर बैठना चाहती हैं तो इमरजेंसी गेट वाली सीट या बुल्कहेड सीट चुन सकती हैं। बुल्कहेड सीट ज्यादातर हवाई जहाज में केबिन के पीछे की दीवार से अगली होती है। यहां आगे कोई सीट नहीं होती है, जिसकी वजह से पैर फैलाने की खूब जगह मिलती है।

आप ज्यादा समय एक जगह टिक कर नहीं बैठ पाते हैं या फिर बार-बार वॉशरूम जाते हैं तो आपके लिए आइल सीट परफेक्ट होती है। यह वॉकिंग पैसेज यानी गलियारे के बगल वाली सीट होती है। अगर आप यह सीट चुनती हैं तो बार-बार उठने पर आपकी वजह से किसी को परेशानी भी नहीं होगी।

प्लेन में ट्रैवल करते समय आपको डर लगता है और यह सोच रही हैं कि कौन-सी सीट सबसे सेफ होगी। तो सबसे पीछे की मिडिल सीट को सबसे सुरक्षित माना जाता है।

आप बिजनेस क्लास से ट्रैवल कर रही हैं, तो ज्यादा स्पेस और कंफर्ट के लिए गेट के सामने वाली सीट बेहतर ऑप्शन हो सकता है।

किस तरह करें अपनी फेवरेट सीट बुक?

how to choose best seat in flight

फ्लाइट में अपनी फेवरेट सीट चुनने का ऑप्शन कई एयरलाइन्स बुकिंग के समय देती हैं। तो कुछ वेब चेक-इन या ऐप पर जाकर सीट चुनने का फीचर देती हैं। वेब चेक-इन के समय आप मैप का इस्तेमाल कर अपनी पसंद की सीट देख सकती हैं और चुन भी सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: फ्लाइट बुक करते समय इन बातों का रखा ध्यान, तो सस्ते में मिल जाएगी टिकट

जिन एयरलाइंस की टिकट वेब चेक-इन के समय ओपन होती है, उनके लिए आपको ट्रैवल से पहले एक्टिव रहना होता है और वेब चेक-इन शुरू होते ही अपनी सीट बुक करनी पड़ती है। ऐसा इसलिए, क्योंकि देर से चेक-इन करने पर ज्यादातर अच्छी सीट्स पहले कंफर्म हो जाती हैं।

बता दें, कुछ एयरलाइंस विंडो सीट या कंफर्टेबल सीट्स के लिए एक्स्ट्रा चार्ज करती हैं, तो ऐसे में फ्लाइट टिकट बुकिंग के समय छिपे चार्जेस और एक्स्ट्रा चार्जेस का पूरी तरह ध्यान रखें।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP